पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी युवती के भाई ने गुरुवार की रात पुलिस को दी. आरोपी युवक तिरिल का रहनेवाला है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में उसके घर में छापेमारी की, लेकिन वह घर में नहीं मिला. पुलिस ने आरोपी युवक के पिता और भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. दोनों ने फिलहाल घटना के बारे में किसी प्रकार की जानकारी होने या घटना में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है. पुलिस की पूछताछ दोनों से जारी है. युवती के भाई ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि आरोपी युवक पूर्व में इलाके में युवती का पीछा करने के लिए आता-जाता रहता था.
स्थानीय लोगों के अनुसार अनिल कुमार युवती से एक तरफा प्यार करता था. वह हमेशा इंडस्ट्रियल एरिया में युवती का पीछा करने आता था. होली के दिन भी वह युवती का पीछा करने आया था. उस समय युवती के भाई ने अनिल को देखा लिया था. उसने अनिल को पकड़ कर उसके साथ मारपीट भी की था. उसे युवती का पीछा नहीं करने और दूर रहने की हिदायत दी गयी थी. बताया जाता है कि अनिल इस घटना के बाद से आक्रोशित था. इसलिए वह युवती से बदला लेना चाहता था. पुलिस को भी आशंका है कि अनिल ने घटना को अंजाम एकतरफा प्यार में दिया है. पुलिस इस बिंदु पर गहराई से जांच करने के साथ-साथ आरोपी युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार घटना के दौरान युवती अपने घर में अकेली थी. उसकी मां दूसरे कमरे में थी.