रांची : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चारा घोटाले के मुजरिमों के दो क्विंटल सोना में से फिलहाल राज्य सरकार को 34.466 किलो सोना देने पर सहमति दे दी है. शेष सोना और रकम के मामले में अभी कुछ आवेदन न्यायालय के विचाराधीन हैं. सीबीआइ के तत्कालीन विशेष न्यायाधीश ने चारा घोटाले के कांड संख्या […]
रांची : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चारा घोटाले के मुजरिमों के दो क्विंटल सोना में से फिलहाल राज्य सरकार को 34.466 किलो सोना देने पर सहमति दे दी है. शेष सोना और रकम के मामले में अभी कुछ आवेदन न्यायालय के विचाराधीन हैं. सीबीआइ के तत्कालीन विशेष न्यायाधीश ने चारा घोटाले के कांड संख्या आरसी 20ए/96 में सजा सुनाने के साथ ही घोटाले के पैसों से खरीदे गये सोना और सीबीआइ द्वारा जब्त की गयी राशि को सरकारी खजाने में जमा कराने का आदेश दिया था. न्यायालय के इस आदेश के आलोक में सीबीआइ ने इससे संबंधित सूचना राज्य सरकार को दी.
इसके बाद विकास आयुक्त सह वित्त सचिव अमित खरे ने इस मामले में आरबीआइ से पत्राचार किया. सरकार का पत्र मिलने के बाद आरबीआइ ने सरकार को यह सूचित किया कि इस मामले में आरबीआइ को अदालत को यह सूचना देनी पड़ेगी कि सीबीआइ द्वारा वर्णित सोने की मात्रा और बैंक के दस्तावेज में दर्ज सोने की मात्रा में थोड़ा अंतर है. सीबीआइ रिकाॅर्ड में नौ अभियुक्तों द्वारा जमा कराये गये सोने की मात्रा 39.475 किलोग्राम दर्ज है. जबकि रिजर्व बैंक के दस्तावेज में 39.414 किलोग्राम है. सोना जमा कराते वक्त संबंधित व्यक्ति को प्रोविजनल रसीद जारी किया जाता है.
इसके बाद मुंबई आरबीआइ में सोने की शुद्धता की जांच की जाती है. जांच के बाद शुद्ध सोने की मात्रा के आधार पर अंतिम रसीद जारी की जाती है. इसलिए प्रोवजिनल और अंतिम रसीद में दर्ज सोने की मात्रा में थोड़ा अंतर होता है. इसलिए सीबीआइ और बैंक के रिकाॅर्ड में भी दर्ज सोने की मात्रा में थोड़ा अंतर है. आरबीआइ ने यह भी सूचित किया कि संजय कुमार को 4.948 किलो सोना का भुगतान कर दिया गया है.
वशिष्ठ नारायण सिन्हा ने नाबालिग संजय कुमार के नाम से यह गोल्ड बांड खरीदा था. बालिग होने पर संजय ने 18 अगस्त 2000 को बैंक में आवेदन देकर भुगतान की मांग की. बैंक में संजय कुमार के नाम पर भुगतान रोकने से संबंधित कोई सूचना दर्ज नहीं थी. इसलिए 27 अप्रैल 2001 को सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भुगतान कर दिया गया.
सोना जो सरकारी खजाने में हस्तांतरित होगा
वजन नाम
3.572 सुशील कुमार व वशिष्ठ नारायण सिन्हा
3.380 वशिष्ठ नारायण सिन्हा
5.137 शकुंतला देवी व नीलम सिन्हा
6.799 नीलम सिन्हा व त्रिपुरारी मोहन
5.037 त्रिपुरारी मोहन प्रसाद
वजन नाम
4.916 सुशील कुमार
5.126 सुनील कुमार सिन्हा
0.500 रविनंदन कुमार सिन्हा
4.948 संजय कुमार
(नोट : सोने की मात्रा किलोग्राम में)