15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया में गैंगवार की आशंका

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित एक जमीन को लेकर अपराधियों और जमीन कारोबारियों के बीच विवाद चल रहा है. जमीन कारोबारियों के एक गुट को सम्राट गिरोह के अपराधी विराट सहयोग कर रहा है. यही वजह है कि इलाके में जमीन विवाद को लेकर गैंगवार की आशंका है. गेंदा सिंह के भाई […]

रांची. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सिंह मोड़ स्थित एक जमीन को लेकर अपराधियों और जमीन कारोबारियों के बीच विवाद चल रहा है. जमीन कारोबारियों के एक गुट को सम्राट गिरोह के अपराधी विराट सहयोग कर रहा है. यही वजह है कि इलाके में जमीन विवाद को लेकर गैंगवार की आशंका है. गेंदा सिंह के भाई जुगे एवं सम्राट गिरोह के अपराधी विराट के बीच अपराधी चौहान की सिंह मोड़ स्थित जमीन को लेकर विवाद है. इससे संबंधित रिपोर्ट सीआइडी के एक एसपी ने रांची एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के पास भेजी है.

सीआइडी के एसपी को सूचना मिली है कि अपराधी चौहान की जमीन को सोलंकी निवासी दलाल किशुन द्वारा बिक्री करने के लिए एग्रीमेंट किया गया है. जिसमें अपराधी गेंदा सिंह का भाई जुगे सिंह सहयोग कर रहा है, जबकि सम्राट गिरोह की ओर से जमीन दलाल राजू का सहयोग किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार राजू का संबंध जुगे और विराट नामक दोनों अपराधी से है.

राजू के संरक्षण में सुमित नामक एक अपराधी रहता है, जो विराट का शूटर है. रिपोर्ट में उल्लेख है कि बउवा साव और राज के जेल जाने के बाद तुपुदाना क्षेत्र में अभी भी इसराइल, शमशाद, सरवर जुटे, प्रदीप अग्रवाल, राजू, निर्मल, रणजीत, अजय, जेम्स, चिंटू, मिठू सिंह, राजेश, मुन्ना राय सक्रिय हैं. इनके द्वारा इलाके में हमेशा विवाद पैदा किया जाता रहता है. बउवा साव जेल में बंद है. इसलिए उस पर नियंत्रण के लिए क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए)के तहत कार्रवाई करना आवश्यक है. इसके अलावा अन्य लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई करने की अनुशंसा सीआइडी एसपी ने एसएसपी से की है, ताकि इलाके में शांति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें