हजारीबाग: आजसू पार्टी का मिलन समारोह शनिवार को झुमरा में हुआ. मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि लोकसभा में सीमांध्र को विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा हो रही थी. उस समय लोकसभा में मौजूद झारखंड के सांसद बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे.
पूरे देश में 11 प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है. झारखंड विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए सभी अर्हता को पूरा करता है. विशेष राज्य के दर्जा की मांग को लेकर दो मार्च को झारखंड बंद रहेगा.
25 फरवरी को प्रत्येक जिला में हल्ला बोल कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी ने हजारीबाग लोकसभा का प्रत्याशी किसान के बेटे को बनाया है. झारखंड की राजनीति बाहर के लोग नहीं, झारखंडी बेटे करेंगे. आजसू राजनीति को धर्म के रूप में देखती है. लेकिन दूसरे दल धर्म पर राजनीति करते हैं.