रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार जनता को बरगलाने, झांसा देने और धोखे में रखने का काम कर रही है. घोषणाएं कर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.
सरकार की एक भी घोषणा धरातल पर नहीं उतर पायी है. केंद्रीय मंत्री सह सरकार के नियंत्रणकर्ता जयराम रमेश ने भी समय-समय पर कई घोषणाएं की हैं लेकिन कोई भी योजना शुरू नहीं हो पायी है. सरकार लोकसभा चुनाव की घोषणा का इंतजार कर रही है, ताकि आचार संहिता लग जाये और कोई काम नहीं हो सके.
प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्री राय ने कहा कि सरकार के गंठबंधन में शामिल सभी दल जनता को धोखे में रखने में पारंगत हैं. आपसी लड़ाई कर जनता का ध्यान मूल समस्याओं से भटकाना चाहते हैं. सरकार को चलाने का जिम्मा झामुमो और समन्वय स्थापित करने का काम कांग्रेस को दिया गया है. दोनों में कोई मेल नहीं है. जनता इन दोनों के बीच पिस रही है. कांग्रेस के कई मंत्रियों ने भी मुख्यमंत्री के खिलाफ खुल कर आरोप लगाया है. ऐसे में मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि इनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री पर लगाये गये आरोपों की जांच होनी चाहिए.
शर्त पर नहीं शामिल हो रहे अफसर
डॉ रवींद्र राय ने कहा कि भाजपा की विचारधारा और नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं. पार्टी में कोई भी अफसर चुनाव लड़ने की शर्त पर शामिल नहीं हुआ है. पार्टी जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओं से केंद्रीय नेतृत्व को अवगत करायेगी और निर्देश पर ही टिकट दिया जायेगा.
दुमका रैली से संताल में होगा प्रचार शुरू
डॉ राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी की रैली 24 मार्च को दुमका में होगी. इस रैली से संताल परगना में प्रचार अभियान का शंखनाद किया जायेगा. भाजपा संताल परगना की तीनों सीट जीत कर क्षेत्रीय दलों को विदा कर देगी. 25 फरवरी को भाजयुमो की ओर से धनबाद में युवा सम्मेलन होगा.