22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध युवकों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस तैनात

जांच जारी. बूटी बस्ती में दुष्कर्म के विरोध पर छात्रा की हत्या और शव जलाने का मामला बूटी बस्ती में दुष्कर्म का विरोध करने पर बीटेक छात्रा की हत्या करने और उसका शव जलाने में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने के लिए सादे लिबास में घटनास्थल के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया […]

जांच जारी. बूटी बस्ती में दुष्कर्म के विरोध पर छात्रा की हत्या और शव जलाने का मामला
बूटी बस्ती में दुष्कर्म का विरोध करने पर बीटेक छात्रा की हत्या करने और उसका शव जलाने में शामिल लोगों की जानकारी जुटाने के लिए सादे लिबास में घटनास्थल के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. सादे लिबास में तैनात पुलिस कर्मियों ने शनिवार को घटनास्थल के समीप एक अपार्टमेंट के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से भी पूछताछ की.
रांची : बूटी बस्ती में जहां छात्रा का घर है, वहीं एक िनर्माणाधीन अपार्टमेंट भी है. रविवार को काम करनेवाले मजदूराें से पूछताछ में पुलिस ने जानना चाहा कि घटना से पहले कितने मजदूर काम पर लगे थे और घटना के बाद कौन नहीं आ रहा है?
पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि बूटी बस्ती या आसपास में वैसे कौन युवक हैं, जिनके साथ छात्रा का किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा? रात में छात्रा के घर के अगल-बगल में अड्डाबाजी करनेवाले संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की भी पुलिस निगरानी कर रही है़ साथ ही उनके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
थे? यह जानकारी भी एकत्र की जा रही है कि बूटी बस्ती में बाहर से कौन युवक आते हैं और वे कहां के रहनेवाले हैं?
सिल्ली और बरकाकाना गयी पुलिस टीम, लिया बयान : पुलिस की एक टीम रविवार को सिल्ली के पोगड़ा गांव जाकर छात्रा के परिजनों से मिली. पूछा गया कि घटना के पीछे उन्हें किसी युवक की संलिप्तता पर संदेह तो नहीं हैं? यह भी पूछा गया कि छात्रा कॉलेज के अलावा कहीं एक्स्ट्रा क्लास करने तो नहीं जाती थी? परिजनों ने बताया कि छात्रा कोई एक्स्ट्रा क्लास नहीं करती थी. परिजनों ने किसी युवक पर संदेह भी जाहिर नहीं किया है. परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम को बरकाकाना भेजा गया.
तीसरी कक्षा के छात्र ने लिखा था… यू िगवेन मी जीराे नंबर, आइ विल किल यू
रांची : बूटी बस्ती में छात्रा की दुष्कर्म के विरोध के बाद हत्या के मामले में पुलिस को जांच के दौरान तीसरी कक्षा के एक छात्र का कॉपी मिली थी. उसमें लिखा था : टू मैम, यू आर क्रुएल गर्ल. एंड यू आर बैड, वेरी बैड, अंडरस्टैंड. यू गिवेन मी जीरो नंबर. आइ विल किल यू, ओके यू एवरी टाइम प्ले कैंडी क्रश गेम एंड यू नेवर लूज.
दूसरा पत्र छात्र ने मृतका की बड़ी बहन के नाम लिखा था. उसमें लिखा था : यू आर सो नाइस. पत्र में छात्र का नाम भी लिखा था. जब पुलिस ने शनिवार को छात्र के बारे में जानकारी एकत्र की. तब पुलिस को पता चला कि छात्र मृत छात्रा का भतीजा है. वह वर्तमान में बरकाकाना में रहता था. पुलिस टीम ने उससे पूछताछ की, जिसमें उसने पत्र लिखने की बात स्वीकार कर ली. परिजनों को पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि बच्चा रांची में छात्रा के पास जब आया करता था, तब वह उसे पढ़ाती भी थी. एक बार छात्रा ने पढ़ाने के दौरान अपने भतीजे को डांट दिया था. इस कारण उसने गुस्से में आकर पत्र लिखा था. छात्रा की बड़ी बहन छात्र को पढ़ाने के दौरान प्यार करती थी. वह डांटती नहीं थी. इसलिए उसने छात्रा की बड़ी बहन के नाम पर जो पत्र लिखा था, उसमें उसे अच्छा बताया था. छात्रा अपने भतीजे से बहुत प्यार करती थी. इसलिए उसने कॉपी को संभाल कर रखा था. जांच के बाद पुलिस अधिकारियों ने कहा: जांच से स्पष्ट हो गया कि पत्र का पूरी घटना से कोई लेना-देना नहीं है.
बरकाकाना में भी पुलिस ने छात्रा के बारे में स्थानीय लोगों से पूछताछ की. इस बिंदु पर भी पूछताछ की गयी कि जब छात्रा अपने घर आयी थी, तब आसपास के किसी युवक के साथ किसी बात को लेकर उसका विवाद तो नहीं हुआ था. पुलिस अधिकारियों ने अन्य बिंदुओं पर भी लोगों से
पूछताछ की.
छात्रा के घर से भागते दिखे थे तीन युवक
रांची. दुष्कर्म के विरोध में छात्रा की हत्या मामले की जांच करने रविवार को बूटी बस्ती पहुंची पुलिस ने मोहल्ले की महिलाओं से पूछताछ की. इस दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं.
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन गांव की एक महिला सुबह करीब चार बजे कहीं जा रही थी. उसने छात्रा के घर से निकल कर भागते हुए तीन युवकों को देखा था. हालांकि उस वक्त अंधेरा काफी था, इसलिए महिला ने किसी का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं देखा. महिलाओं ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ लोगों ने छात्रा के कमरे का दरवाजा खटखटाने की आवाज भी सुनी थी. महिलाओं से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि घटना को अंजाम पहले से छात्रा को पहचाननेवाले किसी युवक ने अपने दोस्त के साथ मिल कर दिया है. पुलिस बस्ती के वैसे युवकों के बारे में जानकारी एकत्र कर रही है, जो घटना के बाद अपने घर में नहीं हैं या घटना के बाद से उनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं.
अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है पुलिस : पुलिस घटनास्थल के आसपास शराब पीने के लिए पहुंचने वाले युवकों के बारे में भी जानकारियां एकत्र कर रही है. पुलिस को कुछ लोगों पर संदेह है, लेकिन वह किसी की संलिप्तता को लेकर अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. महिलाओं द्वारा दी गयी जानकारी कहां तक सही है, फिलहाल इस पर किसी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न लोगों की संलिप्तता पर जांच चल रही है. पुलिस मामले में किसी निर्दोष को जेल नहीं भेज सकती है. किसी की संलिप्तता के बारे में साक्ष्य मिलने पर ही उस पर आगे कार्रवाई की जायेगी.
जांच के लिए पुलिस की पांच और टीमें गठित
रांची : डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर एसएसपी ने घटना की जांच में तेजी लाने के लिए पुलिस की पांच और टीमों का गठन किया है. टीम में डीएसपी और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.
टीम मेें शामिल पुलिस अधिकारी तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान में आये तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान कुछ नयी जानकारियां भी मिली हैं, जिसके आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. टीम में शामिल अफसर रांची के बाहर भी जाकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं.
महिला संगठन ने बूटी मोड़ किया जाम
रांची : ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की सदस्यों ने रविवार दोपहर ढाई बजे बूटी मोड़ जाम कर दिया. संगठन की सदस्य बूटी बस्ती में छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या और उसका शव जलानेवालों की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं. करीब आधे घंटे तक चले इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन की राज्य सचिव केया डे कर रही थीं.
बूटी मोड़ जाम होने की सूचना मिलने पर सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके बाद संगठन की सदस्यों ने जाम हटा लिया. केया डे ने पुलिस को चेतावनी दी कि अगर वादे के अनुसार दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तारी नहीं होती है, तो संगठन इस घटना के विरोध में बड़ा आंदोलन करेगा.
छात्रा के परिजनों से मिलीं भाजपा नेता : भाजपा महिला मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सिल्ली जाकर कर छात्रा के परिजनों से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने घटना की निंदा करते दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में काजल प्रधान, राजशिला, सरिता पांडेय व रानी पाठक शामिल थीं.
बूटी बस्ती पहुंची महिला संगठन की सदस्य
बूटी मोड़ जाम करने से पहले ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की सदस्य बूटी बस्ती भी गयी थी. टीम ने माैक पर मौजूद पुलिस से घटना की पूरी जानकारी ली और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही बस्ती की महिलाओं से बातचीत भी की. केया डे ने बताया कि घटना के बाद से बस्ती की महिलाएं का काफी भयभीत हैं. सभी को अपनी सुरक्षा की चिंता है. घटना और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे उपायुक्त को सौंपा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें