रानीश्वर : दुमका-सिउड़ी पथ पर मसानजोर के पास मिनी बस व ट्रक की टक्कर से बस चालक सहित छह लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
घायलों में बस का चालक भीम राय (25 वर्ष), मो अकरम (50), वृंदावनी निवासी कालीपद मुमरू (63), थारुवाला किस्कू (40), विनोती हेंब्रम (60) तथा बांसकुली का जयदीप प्रसाद गिलुका शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक टोंगरा थाना क्षेत्र के तरणी गांव से मिनी बस दुमका जा रही थी. इसी दौरान मसानजोर के पास दूसरी दिशा से आ रहे ट्रक के साथ भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.