Advertisement
दहशत में पंडरा के व्यवसायी, सुरक्षा मांगी
रांची : पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति के प्रमुख व टर्मिनल मार्केट के व्यवसायी रांची चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव से मिले और सुरक्षा सहित कई मांगें रखी. गौरतलब है कि मंगलवार की रात पंडरा की दुकान नंबर-27 के विष्णु कुमार एंड ब्रदर्श के संचालक वीरेंद्र कुमार गुप्ता […]
रांची : पंडरा स्थित कृषि बाजार समिति के प्रमुख व टर्मिनल मार्केट के व्यवसायी रांची चैंबर ऑफ कामर्स के बैनर तले कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव से मिले और सुरक्षा सहित कई मांगें रखी. गौरतलब है कि मंगलवार की रात पंडरा की दुकान नंबर-27 के विष्णु कुमार एंड ब्रदर्श के संचालक वीरेंद्र कुमार गुप्ता से अपराधियों ने ढाई लाख रुपये लूट लिये थे़ इस घटना के बाद व्यवसायी दहशत में हैं.
क्या है मांग : व्यवसायियों ने मुख्य बाजार प्रांगण एवं टर्मिनल मार्केट यार्ड के प्रवेश व निकास द्वार पर सुरक्षाकर्मी की तैनात, संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और रोशनी की समुचित व्यवस्था की मांग की. बाजार प्रांगण में अवांछित तत्वों, जुआ और शराब पीने के अड्डे पर तत्काल रोक, दोनों बाजार प्रांगण की टूटी हुई चहारदीवारी का निर्माण व मरम्मत, सभी मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था करने के बारे में भी कहा.
सचिव ने उनकी मांग पर विचार कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है़ सचिव से मिलनेवालों में रांची चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभु अग्रवाल, उदय चौधरी सहित कई अन्य व्यवसायी शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement