सरायढेला बिग बाजार के समीप फ्लेयर बजाज नामक शो-रूम में युवक पहुंचा. उसने पल्सर 220 खरीदने की बात कही. पल्सर ट्रायल कराने को कहा.
शो रूम का स्टााफ संजय ग्राहक युवक को लेकर ट्रायल में निकला. युवक गोल बिल्डिंग चेकपोस्ट से बायें हीरक रोड की ओर बाइक ले जाने लगा. युवक ने स्टाफ को बाइक धीरे करने को कहा. बाइक धीरे होते ही युवक ने स्टाफ को मारपीट कर धक्का देकर गिरा दिया और बाइक लेकर हीरक प्वाइंट की ओर भाग निकला. पुलिस को देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका था.