वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही जहां फिजाओं में बहार छा गयी है वहीं इसी मौसम में प्यार के सप्ताह की शुरुआत होती है. यह माह जीवन के कई रंगों को समेटे हुए होगा. यह माह कभी गुदगुदायेगा तो कभी अपनों के करीब होने का अहसास करायेगा. तो कभी दिल भी तोड़ेगा.
साथ ही यह रोमांचकारी फरवरी का महीना अपने साथी से जहां वफा करेगा तो उसकी सजा भी देगा क्योंकि वेलेंटाइन डे के एक दिन बाद यानी 15 फरवरी को स्लैप डे मनाया जाता है. वेलेंटाइन डे के दिन जहां प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से अपने वफाओं का इजहार करते हैं जिसकी शुरुआत रोज डे से होती है. रोज डे 7 फरवरी को होता है. फरवरी का महीना जहां प्यार के इजहार का महीना है तो इसी महीने ब्रेकअप डे भी मनाया जाता है. फ रवरी महीने में हर दिन कोई ना कोई डे मनाया जाता है. रोज डे से शुरू हुई कहानी ब्रेकअप पर आकर ठहरती है.
7 फरवरी-रोज डे
8 फरवरी-प्रपोज डे
9 फरवरी-चॉकलेट डे
10 फरवरी-टेडी डे
11 फरवरी-प्रॉमिस डे
12 फरवरी-किस डे
13 फरवरी-हग डे
14 फरवरी वेलेंटाइन डे
15 फरवरी-स्लैप डे
16 फरवरी-किक डे
17 फरवरी-परफ्यूम डे
18 फरवरी- फल्र्ट्रिग डे
19 फरवरी-मिसिंग डे
20 फरवरी-ब्रेकअप डे