धनबाद:रात को सड़क पर स्टंट कर पुलिस वाहन को चकमा देने, राहगीरों को चौंकाने के मामले में पुलिस ने याम्हा बाइक पर सवार तीन युवकों को बुधवार को जेल भेज दिया. उन पर दप्रसं की धारा 290 के तहत कार्रवाई की गयी है. इनके नाम हैं रजनीकांत, नागेंद्र सिंह व भुजपाल सिंह. तीनों शहर के मनोहर नगर मिश्र निवास के हैं.
क्या है मामला : याम्हा बाइक (जेएच-10यू-0471) से तीनों युवक रात के 11 बजे एलसी रोड पर कला भवन के समीप स्टंट कर रहे थे. नशे में धुत युवक की बाइक स्टंट से सरस्वती पूजा के आयोजक परेशान थे. सिटी सेंटर की ओर से एसपी अपने वाहन से गुजर रहे थे तो उन्होंने बाइकर्स के स्टंट को देखा. उन्होंने धनबाद थाना को फोन कर मामले की जानकारी दी व कार्रवाई करने को कहा. धनबाद थाना के एएसआइ कौलेश्वर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व एक बाइक पर सवार तीनों युवक को पकड़ थाना ले गये. तीनों का मेडिकल कराया गया जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. एएसआइ के प्रतिवेदन पर तीनों को दप्रसं की धारा 290 में चलान किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.