रेल यूनियनों का दावा
जमशेदपुर : रेलकर्मी (सेवानिवृत्त सहित) के डीए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी किये जाने का दावा रेल यूनियनों ने किया है. ऐसा हुआ, तो रेलकर्मियों के वेतन में एकमुश्त इजाफा होगा. बताया जा रहा है कि रेलकर्मियों को हड़ताल पर जाने से रोकने के लिए रेल बोर्ड यह कदम उठाने की तैयारी में है. नयी पेंशन नीति खत्म करने, डीए बढ़ाने समेत अन्य मांगों को लेकर ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन (एआइआरएफ) और नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवेमेन (एनएफआइआर) ने हड़ताल पर जाने के लिए पिछले दिनों ही मतदान कराया था. इसमें 97 फीसदी रेलकर्मियों ने हड़ताल पर जाने के पक्ष में मतदान किया. इससे हड़ताल का रास्ता खुल गया है. मामले को रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लिया है.
इधर फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि रेल प्रबंधन पर डीए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों के लिए पूरा दबाव दिया गया है. उम्मीद है जल्द बेहतर परिणाम आयेगा. वहीं टाटानगर मेंस यूनियन के वरीय नेता शिवजी शर्मा ने कहा कि इस माहरेल कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी के साथ नयी पेंशन स्कीम को रद्द करने पर फैसला हो जायेगा.