23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल क्षेत्र से शातिर अफाजुद्दीन गिरफ्तार

गोड्डा : राजमहल परियोजना कोयला क्षेत्र के ललमटिया, बोआरीजोर तथा महगामा थाना क्षेत्र का कु ख्यात अपराधी शाहवाज अंसारी गिरोह का दाहिना हाथ अफाजुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अफाजुद्दीन पर बम बनाने, विस्फोट की घटना को अंजाम देने तथा अपहरण जैसे 10 संगीन मामले दर्ज है. मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त […]

गोड्डा : राजमहल परियोजना कोयला क्षेत्र के ललमटिया, बोआरीजोर तथा महगामा थाना क्षेत्र का कु ख्यात अपराधी शाहवाज अंसारी गिरोह का दाहिना हाथ अफाजुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अफाजुद्दीन पर बम बनाने, विस्फोट की घटना को अंजाम देने तथा अपहरण जैसे 10 संगीन मामले दर्ज है. मंगलवार की रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह किसी अपराध की योजना बना रहा है.

इसके बाद बोआरीजोर व ललमटिया थाना की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर गिरफ्तार कर लिया. इसकी गिरफ्तारी की पूरी जानकारी पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी.

दलदली गांव से हुआ गिरफ्तार

अफाजुद्दीन 28 जनवरी की रात बोआरीजोर थाना के दलदली गांव में बैठक कर अपराध की योजना बना रहा था. पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने अभियान चला कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस मिला है.

गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की थी टीम

अफाजुद्दीन की गिरफ्तारी के लिये एसपी अजय लिंडा के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था. इंस्पेक्टर श्यामनारायण सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में ललमटिया थाना प्रभारी संजय मालवीय, बोआरीजोर थाना प्रभारी उमाकांत कुमार, ललमटिया के सहायक आरक्षी निरीक्षक वृंदालाल राम शहित कई आरक्षी शामिल थे.

बडे धमाके की थी योजना

पुलिस को मिली सूचना के अनुसार, राजमहल परियोजना क्षेत्र में ठेका कंपनी बिला ग्रुप के कैंपस में बड़ा धमाका करने की योजना की अफाज बना रही थी. इससे पहले की घटना होती पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

कौन है अफाजुद्दीन

अफाजुद्दीन के पिता स्व गफूर अंसारी श्रीपुर थानांतर्गत बोआरीजोर का रहने वाला था. क्षेत्र का कुख्यात अपराधी शाहवाज गिरोह में काम करने वाला अफाज को बम बनाने में दक्षता प्राप्त थी. इस पर ललमटिया थाना कांड संख्या 7/13 , 21.5.13 धारा 4/5 के तहत विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का मामला, ललमटिया थाना कांड संख्या 29/3 दिनांक 22.5.13 की धारा 302/120 बी/34 भादवि 3/4 विस्फोटक अधिनियम , ललमटिया थाना कांड संख्या 37/13 दिनांक 23 .6.13 की धारा 387/307/421 व 3/4 में वांटेड है.

इसीएल में ठेका का काम करने वाली सीआइसी कंपनी के कार्यालय में बम रख कर अपराध किया था. ललमटिया के डकैता चौक के पास निताय टेकरीवाल के घर के पास बम ब्लास्ट किया था, जिसमें एक लकी की मौत हो गयी थी.

जून 2013 में इसीएल में बम को रिमोट से संचालित बम धमाका किया था. इससे परियोजना का कोयला डिस्पैच कई घंटे तक बाधित हो गया था.

प्रेस वार्ता के क्रम में थाना प्रभारी ललमटिया संजय कुमार मामलवीय, बोआरीजोर उमाकांत कुमार तथा पुलिस कर्मी उपस्थित थे. डीवाइएसपी श्री कुमार ने बताया कि ऑपरेशन में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को एसपी द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें