रांची: झारखंड में राज्यसभा के निर्दलीय प्रत्याशी परिमल धीरजलाल नथवाणी (भाजपा-आजसू समर्थक) के परिवार के पास 1.04 अरब की संपत्ति है. वहीं राजद के अधिकृत प्रत्याशी प्रेमचंद गुप्ता और उनके परिवार के पास 19.65 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
श्री नथवाणी की पत्नी की सालाना आमदनी 1.60 लाख रुपये है. जबकि श्री नथवाणी की आमदनी 15 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष है. श्री गुप्ता की वार्षिक आमदनी 8.64 लाख रुपये है. श्री गुप्ता की पत्नी की सालाना आमदनी उनके पति से तीन गुणा से भी अधिक (29.81 लाख रुपये) है.
राज्यसभा चुनाव में नामांकन के समय दाखिल किये गये ब्योरे के हिसाब से श्री नथवाणी के नाम पर 72.07 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी के नाम 19.14 करोड़ रुपये और बेटे के नाम पर 13.58 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उधर, राजद प्रत्याशी प्रेमचंद गुप्ता के नाम पर 9.53 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी पत्नी के नाम 10.12 करोड़ रुपये की संपत्ति है.