रांची: राज्यसभा चुनाव 2012 में हुई हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपी विधायक सीता सोरेन की घर की कुर्की जब्ती (धारा-83) संबंधी वारंट पर लगी रोक हाइकोर्ट ने हटा दी. हाइकोर्ट के जस्टिस आरआर प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को सीता सोरेन की ओर से दायर क्वैशिंग याचिका सुनवाई हुई.
सीता सोरेन की ओर से अगली सुनवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगा गया. वहीं सीबीआइ की ओर से इसका विरोध किया गया.
दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने कुर्की जब्ती (धारा-83) संबंधी वारंट पर लगायी गयी रोक को हटा लिया. याचिका पर अगली सुनवाई के लिए 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की.