रांची: राज्यसभा चुनाव को लेकर सरकार के घटक दलों में राजद ने दबाव बना दिया है. राजद शुक्रवार को खुल कर सामने आ गया है. राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता ने झारखंड विधानसभा से नॉमिनेशन फॉर्म खरीद लिया है. राजद श्री गुप्ता के नामांकन की तैयारी में है. इधर, राजद विधायक दल की नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा है कि इस बार हमारी दावेदारी है. सरकार के घटक दलों के बीच बातचीत चल भी रही है. राजद ने हर बार समर्थन किया है. हम अपनी दावेदारी पर कायम है. दूसरी ओर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि किसने नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा है, इसकी जानकारी नहीं है. सरकार के घटक दलों के बीच कोई सहमति नहीं बनी है. सहयोगी दल बातचीत के बाद साझा उम्मीदवार देंगे. राजनीति में हर दल की अपनी-अपनी दावेदारी होती है.
सहयोगी दलों से करेंगे लालू
लालू प्रसाद प्रेमचंद गुप्ता को लेकर गंभीर हैं. झारखंड से श्री गुप्ता को भेजने की तैयारी हो गयी है. श्री प्रसाद झारखंड आकर सहयोगी दलों के नेताओं से बात कर रास्ता निकालेंगे. सीएम हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन से बात करने श्री प्रसाद रांची आ सकते हैं. राजद नेता कांग्रेस के आला नेताओं से भी संपर्क में हैं.
दिल्ली गये सुखदेव, आला नेताओं से करेंगे बात
बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को आला नेताओं ने दिल्ली बुलाया है. शुक्रवार की देर शाम श्री भगत दिल्ली रवाना हो गये. वह राज्यसभा चुनाव मुद्दे पर आला नेताओं से बात करेंगे. विचार-विमर्श के बाद पार्टी राज्यसभा चुनाव को लेकर अपना स्टैंड साफ करेगी.
सुनील गुप्ता ने भी फॉर्म खरीदा
दिल्ली के सुनील गुप्ता ने भी शुक्रवार को नॉमिनेशन फॉर्म खरीदा. विधानसभा से मिली सूचना के मुताबिक, श्री गुप्ता ने अपना स्थायी पता गाजियाबाद बताया है. सूत्रों के अनुसार, श्री गुप्ता गाजियाबाद में चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं. शुक्रवार को राजनीतिक गलियारे में श्री गुप्ता को लेकर कौतूहल रहा. इधर, अब तक विधानसभा से तीन नामांकन फॉर्म बिक चुके हैं.