रांची: झामुमो राज्यसभा के लिए बसंत सोरेन को प्रत्याशी बना सकता है. इस बात की चर्चा पार्टी में है. हालांकि, इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि दरअसल अभी तक कांग्रेस ने अपना स्टैंड साफ नहीं किया है कि राज्यसभा में वह प्रत्याशी देगी या नहीं. शनिवार को नयी दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुखदेव भगत के साथ कांग्रेस आलाकमान की बैठक होगी.
यदि कांग्रेस प्रत्याशी न देकर झामुमो प्रत्याशी के समर्थन की बात करता है, तब बसंत सोरेन के नाम को आगे किया जा सकता है. बसंत सोरेन पार्टी में सक्रिय हैं. शिबू सोरेन के छोटे पुत्र हैं. कहा जा रहा है कि शिबू सोरेन की भी इच्छा है कि बसंत को राज्यसभा भेजा जाये. 27 जनवरी को झामुमो विधायक दल की बैठक बुलायी गयी है, जिस पर अंतिम रूप से प्रत्याशी के नाम का चयन किया जायेगा.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि झामुमो बड़ी पार्टी होने के नाते गंठबंधन में प्रत्याशी देने की दावेदार है, पर संकट की स्थिति यह है कि राजद के प्रेमचंद गुप्ता ने भी आवेदन पत्र खरीद लिया है. इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. यही वजह है कि पार्टी अभी खुल कर कुछ नहीं बोल रही है. पहले सहयोगी दलों के कदमों को भांपा जायेगा. उसके बाद प्रत्याशी पर कोई फैसला होगा.