23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता के लिए आत्मविश्वास जरूरी : सीपी सिंह

रांची: एलक्ष्बीबी उच्च विद्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विद्यालय में दो दिवसीय नेताजी उत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि नेताजी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. […]

रांची: एलक्ष्बीबी उच्च विद्यालय में गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर विद्यालय में दो दिवसीय नेताजी उत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह ने किया.

श्री सिंह ने कहा कि नेताजी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे कोई भी काम आत्म विश्वास से करें. सफलता के लिए आत्मविश्वास का होना आवश्यक है. जीवन में असफलता से कभी नहीं घबरायें. उन्होंने बच्चों को नेताजी की जीवनी के बारे में भी बताया.

मौके पर सुब्रोतो दास द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर आधारित प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसमें नेताजी की जीवनी सेजुड़े विभिन्न प्रसंगों के बारे में बताया गया. कार्यक्रम का संचालन बितस्ता साहा व धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार महतो ने किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव डा. रामरंजन सेन, अध्यक्ष डा. बीएन बनर्जी, डा. कमल कुमार बोस, प्रो दीपांकर दे, बीएन भटट, रेखा चक्रवर्ती समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

अंतर विद्यालय प्रतियोगिता : इस अवसर पर अंतरविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें राजधानी के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने भाग लिया भाषण प्रतियोगिता में अमीय अर्णव, सुतिपा सतपथी, एस शकील, मधुमिता, आसना अनवर, वैष्णवी, फिरदौस उमर विजयी रहे. क्विज में संत अलोइस स्कूल को प्रथम, विवेकानंद विद्या मंदिर को द्वितीय व एलक्ष्बीबी स्कूल को तृतीय स्थान मिला. चित्रंकन में कुमार अुनभव, एन इमाम, वैष्णवी, अनूप कुमार दत्ता, कुणाल कुमार, अमित कुमार, साकेत सिंह, चिन्मय, शिवांग सिन्हा सफल रहे. इसके अलावा विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जायेगा. सफल विद्यार्थियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें