गम्हरिया : गम्हरिया रेलवे स्टेशन व रेलवे फाटक के मध्य (पोल 259/21 के पास) मंगलवार सुबह टाटा-गुवा सवारी गाड़ी की दो बोगियां बेपटरी हो गयीं. इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है, लेकिन घटना के बाद यात्रियों में दहशत थी. घटना सुबह 8.15 बजे की है.
मामले में चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम राजीव अग्रवाल ने जांच के आदेश दिये हैं. जांच के लिए गठित कमेटी में चक्रधरपुर डिवीजन के एडीएसओ, सीनियर डीएमइ, सीनियर डीओएम सीनियर डीइएन इस्ट को शामिल किया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर इसके लिए दोषी अफसर व कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.
उक्त ट्रेन गम्हरिया रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक पार करने के बाद प्वाइंट पर असंतुलित हो गयी. इस वजह से उक्त ट्रेन की अंतिम बोगी (लगेज) लूप लाइन में चली गयी, जबकि उससे पहले वाली बोगी कोच लाइन में पटरी से उतर गयी. गाड़ी की रफ्तार कम होने की वजह से बड़ा हादसा टल गया.
घटना की सूचना पर रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचने लगे. दोपहर लगभग 12.45 बजे दोनों बोगियों को लाइन पर लाया गया. इससे पूर्व बचाव दल ने ट्रेन से क्षतिग्रस्त दोनों बोगियों को काटकर अलग कर दिया था. करीब 9.54 बजे ट्रेन को गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया था.
डीआरएम ने किया दौरा
घटना की सूचना पाकर चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम राजीव अग्रवाल ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति को बारीकी से देखा. अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली.
कई ट्रेनें हुई लेट
स्टेशन प्रबंधक कृपाल सिंह ने बताया कि घटना के बाद ट्रेन के निर्धारित समय सारणी में कुछ परिवर्तन करना पड़ा, लेकिन किसी भी ट्रेन का परिचालन बाधित नहीं हुआ. ट्रेनें निर्धारित समय से कुछ विलंब से चलीं.