राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना का सव्रे को गयी निकोन-टीसीआइएल की टीम
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के रेड जोन लोहामालिया गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजीव गांधी ग्रामीण और मजदूरों ने विद्युतीकरण योजना का सव्रे करने गये दो कंपनियों के 40 सदस्यीय टीम को मजदूरों ने लगभग नौ घंटे तक बंधक बनाये रखा. मजदूरों का वर्ष 2008 से में मजदूरी के रूप में 25 हजार रुपये का भुगतान नहीं हुआ था.
इसके विरोध में सोमवार को मजदूरों ने निकोन और टीसीआइएल की 40 सदस्यीय टीम को मजदूरों ने बंधक बना लिया.
बंधक बनाये जाने की सूचना पाकर विद्युत विभाग की पहल पर मजदूरों को मजदूरी के रूप में 25 हजार रुपये की मजदूरी का भुगतान हुआ. इसके बाद मजदूरों ने बंधक बनाये गये टीम के सदस्यों को छोड़ दिया. उन्हें बाद में खिचड़ी खिलायी गयी.
मजदूरी की जोरदार मांग
टीम के सदस्यों ने कहा कि सव्रे करने के लिए आज दोनों कंपनियों की 40 सदस्यीय टीम जैसे ही आसना पंचायत के लोहामालिया गांव पहुंची. मजदूर सव्रे टीम से मजदूरी भुगतान की मांग करने लगे.
टीम ने कहा कि यहां के ग्रामीण और मजदूर अच्छे हैं. बीते छह वर्ष से उन्हें कंपनियों ने मजदूरी का भुगतान नहीं किया, मगर वे मजदूरों ने उन्हें बंधक भी बनाया और अपने पैसे से खिचड़ी भी खिलायी.
संवेदक ने किया भुगतान
आसना पंचायत के मुखिया मान सिंह हेंब्रम ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारी की पहल पर संवेदक ने तत्काल मजदूरों को 25 हजार रुपये का भुगतान कर दिया और मजदूरों ने बंधक बनाये सव्रे टीम को छोड़ दिया.
रांची के लोग भी बने बंधक
रांची से सर्वे के लिए आयी टीसीआइएल कंपनी के ब्रह्म, गणोश, शशि, शिवा, तामिल, चंदन, राजेश, श्रवण ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत कहां काम हो रहा है. इसका वे सर्वे करने आये थे.