रांची: अभिनेत्री सुचित्रा सेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए माकपा के पोलित ब्यूरो की सदस्य बृंदा करात ने कहा कि उनके निभाए हुए किरदार प्रशंसकों के दिलों में हमेशा के लिए छप गए हैं.
बृंदा ने यहां कहा, ‘‘सुचित्रा सेन ने अपने संवेदनशील अभिनय से हमारे दिल जीत लिए हैं. वह कभी भी हमारे दिलों से बाहर नहीं जा सकतीं.’’ अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन से मैं बहुत दुखी हूं.’’ कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से आज सुबह सुचित्रा का निधन हो गया.