27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 1.99 करोड़ वोटर, युवा 8.82 लाख

रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक राज्य में 1 करोड़ 99 लाख 48 हजार 683 मतदाता हैं. इसमें से 99.51 प्रतिशत लोगों का मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिया गया है. वहीं 99.57 प्रतिशत लोगों का […]

रांची: राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने गुरुवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया है. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी तक राज्य में 1 करोड़ 99 लाख 48 हजार 683 मतदाता हैं. इसमें से 99.51 प्रतिशत लोगों का मतदाता पहचान पत्र जारी कर दिया गया है.

वहीं 99.57 प्रतिशत लोगों का फोटो खींचा जा चुका है. पिछले वर्ष की तुलना में आठ लाख एक हजार 863 मतदाता बढ़े हैं. जेंडर रेशियो भी 880 से बढ़ कर 898 हो गया है. इसमें 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या आठ लाख 82 हजार 67 है. इसमें पुरुषों की संख्या पांच लाख दो हजार 396 और महिला मतदाताओं की संख्या तीन लाख 79 हजार 671 है. वैसे सभी नागरिक, जिनकी आयु एक जनवरी 2014 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे मतदाता बनने की अर्हता रखते हैं. मतदाता सूची में नाम दाखिल कराने को लेकर ऐसे मतदाता अपना फोटो, आयु प्रमाण तथा निवास प्रमाण के साथ प्रपत्र-6 भर कर आवेदन दे सकते हैं.

इसके अलावा मतदाता सूची में अंकित प्रविष्टि को हटाने, मतदाता सूची की त्रुटि दूर करने, एक मतदान से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरित करने के लिए आवेदन दिया जा सकता है. प्रवासी भारतीय भी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन दे सकते हैं. आवेदन निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त फॉर्म को भर कर उपायुक्त, एसडीओ और बीडीओ के कार्यालय में जमा करा सकते हैं. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को नेशनल वोटर डे मनाया जायेगा. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान झांकी निकाली जायेगी. 28 को बीआइटी मेसरा में इनरोल शिविर लगेगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रभारफेरी, नुक्कड़ नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं होंगे.

हॉस ट्रेडिंग पर रहेगी नजर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पीके जाजोरिया ने कहा कि आगामी राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो, इसके लिए आयोग कड़ी नजर रखेगा. आयोग का प्रयास होगा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो. आयकर विभाग समेत अन्य एजेंसियों का सहयोग लिया जायेगा. सूचना मिलने के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

तबादला सरकार का विशेषाधिकार
तबादला के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयोग को भाजपा के ज्ञापन के संबंध में पूछे जाने पर श्री जाजोरिया ने कहा कि तबादला के समय आदर्श आचार संहिता लागू नहीं थी. सरकार को तबादला करने का विशेषाधिकार है. सरकार ने अपने अधिकार के तहत कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें