22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति: दान-पुण्य किये, पतंग भी उड़ायी

रांची: मकर संक्रांति का पर्व राजधानी रांची में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह में लोगों ने भगवान और अपने कुल देवता की पूजा-अर्चना की और घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. भगवान को चूड़ा, दही, गुड़, लाई, तिलकुट का भोग लगाया. कई लोगों ने दान-पुण्य भी किये. गरीबों को अन्न और गरम […]

रांची: मकर संक्रांति का पर्व राजधानी रांची में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह में लोगों ने भगवान और अपने कुल देवता की पूजा-अर्चना की और घर-परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. भगवान को चूड़ा, दही, गुड़, लाई, तिलकुट का भोग लगाया. कई लोगों ने दान-पुण्य भी किये. गरीबों को अन्न और गरम कपड़े दिये.

बच्चों संग मनाया त्योहार
भारत विकास परिषद रांची महानगर की ओर से बरियातू स्थित गुरुनानक होम फॉर हैंडिकैप्ड चिल्ड्रेन में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीपी सिंह व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे. इस मौके पर सीपी सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा ही नारायण की सेवा है. संचालन परिषद के सचिव डॉ अरुण कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शीला प्रसाद ने किया. यह जानकारी डॉ अरुण कुमार ने दी.

गुड़-चूड़ा का वितरण
हिनू यूनाइटेड क्लब बिहारी मंडप की ओर से क्लब प्रांगण में लोगों के बीच चूड़ा, गुड़ आदि का वितरण किया गया. आलोक रंजन श्रीवास्तव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन पुराने वस्त्रों का वितरण किया जायेगा.

पतंग उड़ायी
रिम्स में सिनर्जी-2014 के दौरान मेडिकल के विद्यार्थियों ने पतंग उड़ायी. विद्यार्थियों के बीच तिलकुट का वितरण किया गया. फुटबॉल मैच में 2008 बैच विजयी रहा. बीआइटी मेसरा स्टाफ क्लब की ओर से भी पतंग महोत्सव (उत्तरायन) का आयोजन हुआ.

सिटी मॉल पतंग से सजा
मकर संक्रांति पर स्प्रींग सिटी मॉल को पतंग से सजाया गया था. इसके लिए अहमदाबाद से विशेष तौर पर पतंग मंगायी गयी थी है. फूट कोर्ट में ग्राहकों के लिए कई तिलकुट पेश किये गये हैं. यह जानकारी रितेश कुमार ने दी.

पतंग प्रतियोगिता हुई
मां काली सेना रांची महानगर के तत्वावधान में जयपाल सिंह स्टेडियम में पतंग प्रतियोगिता हुई. सौ से अधिक बच्चों ने पतंग उड़ायी.

ईश्वरीय विवि में कार्यक्रम
प्रजापिता ब्रह्नाकुमारी ईश्वरीय विवि में भी मकर संक्रांति पर मीरा मुंडा ने कहा कि मकर संक्रांति का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इससे सीख लेकर हमें अपने अंदर प्रकाश लाने का प्रयास करना चाहिए. निलंजना देवनाथ ने कहा कि यह त्योहार अपने अंदर की बुराइयों को खत्म करने का है. निर्मला बहन ने कहा कि परमात्मा मुरली बजा कर मानव मन से बुद्धि शुद्ध कर देते हैं, इसी का पर्व मकर संक्रांति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें