रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत व मंत्री राजेंद्र सिंह ने मंगलवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास में मुलाकात की. मकर संक्रांति की शुभकामना के बहाने इनके बीच राज्यसभा व लोस चुनाव पर चर्चा हुई.
राज्य सभा की दो सीटों के लिए झारखंड में चुनाव होना है. सूत्रों ने बताया कि झामुमो और कांग्रेस एक-एक सीट पर अपना प्रत्याशी देंगे.
श्री भगत ने इस मुद्दे पर केंद्रीय नेतृत्व से बात कर स्थिति स्पष्ट करने का आश्वासन दिया है. बताया गया कि राज्यसभा की दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस काफी गंभीर है. अगले सप्ताह तक प्रत्याशी की घोषणा किये जाने की संभावना है.