रांची : मकर संक्रांति के दिन राजधानी में कड़ाके की ठंड पड़ी. अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे यानी 19.8 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेसि की गिरावट आयी.
मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेसि रहा. चार जनवरी को रांची का न्यूनतम तापमान 5.4 था. जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में राजधानी के शहरी क्षेत्रों का सामान्य तापमान 10 डिग्री के आसपास होता है. वहीं, मैकलुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि रहा.
मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार और गुरुवार को बादल छाये रहने का पूर्वानुमान किया है. विभाग के अनुसार इन दिनों तापमान आठ से नौ डिग्री सेसि के बीच हो सकता है. उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के संकेत मिल रहे हैं. इसके कारण 17 जनवरी से फिर राजधानी के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान ऊपर चढ़ने का पूर्वानुमान किया गया है.
वहीं, कांके के तापमान में भी मंगलवार को गिरावट हुई. सोमवार की शाम से कुहासा छाया हुआ था. मंगलवार की सुबह बीएयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेसि रिकार्ड किया. अधिकतम तापमान 17.2 डिग्री सेसि रहा. अधिकतम तापमान गिरने के कारण दिन भर कनकनी छायी रही.
– शाम होते सड़कों से भीड़ कम हो जा रही है
* 17 जनवरी से राजधानी रांची के कई इलाकों में बारिश होने के आसार हैं
* पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के मिल रहे हैं संकेत, कोहरे से बढ़ी परेशानी
* अधिकतम तापमान गिरने के कारण मंगलवार को सुबह और शाम में कनकनी