मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने अश्लील सीडी बना कर बेचने के आरोप में 10 लोगों को पकड़ा है. सूचना मिली थी कि सीडी और मोबाइल बेचनेवाले कुछ दुकानदार अश्लील सीडी बना कर बेचते हैं.
छापेमारी में आठ लैपटॉप व 150 सीडी जब्त किये गये. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि ब्लैंक सीडी में ब्लू फिल्म अपलोड कर उसकी बिक्री की जा रही थी, जो गैरकानूनी है. पहले दुकानों में भेज कर सीडी मंगवायी गयी. पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद पुलिस टीम बना कर दुकानों में छापेमारी की गयी.
जांच जारी : पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है. अब तक की जानकारी के मुताबिक लैपटॉप से ब्लैंक सीडी में अश्लील फिल्म डाउनलोड कर उसे सस्ते दामों में बेची जाती थी. जांच में नये राज खुल सकते हैं.
मेदिनीनगर : सीडी में ब्लू फिल्म अपलोड कर बेचते थे, आठ लैपटॉप,150 सीडी जब्त
जो पकड़े गये : माही मोबाइल सेंटर के अभय कु सहाय, मोबाइल टच के सिराजुदीन व दीपक कुमार, केसरी वीसीडी के दिवाकर कुमार, जेबा इलेक्ट्रॉनिक के मुख्तार अंसारी, फैशन मोबाइल के विकास सिन्हा, कन्हैया लाल मोबाइल के अरविंद कु मेहता व राकेश कुमार, मदन मोबाइल प्वाइंट के मदन कुमार व गोल्डेन कुमार.