रविवार से था लापता
चार नामजद
बसंतराय (गोड्डा) : बसंतराय थाना क्षेत्र के बादे गांव में आठ वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव को बहियार के नाले में फेंक दिया. बुधवार को पुलिस को नाले से बच्चे का शव मिला. बच्च रविवार से ही लापता था.
इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. सभी अभियुक्त फरार है. इनमें से एक बिहार सीमांर्गत धनकुंड थाना क्षेत्र के बबूरा गांव का रहनेवाला है. बताया जाता है कि आपसी दुश्मनी में हत्या की गयी है.
रविवार को खेलने निकला, फिर लौट कर नहीं आया : वादे गांव के मटरू दास का आठ वर्षीय पुत्र छट्ठ दास रविवार को घर से खेलने के लिए निकला था, शाम को घर नहीं पहुंचा. दो दिनों तक परिजनों ने सगे संबंधी व आसपास में तलाश की. पता नहीं चलने के बाद परिजन सशंकित थे. बुधवार को वादे गांव के सिंचाई नाले में बच्चे की लाश को देखने के बाद महिलाओं ने शोर मचायी.