31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरोडीह में सात वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या

जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में सात वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गयी है. बच्चे का शव गांव के तालाब से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि हीरोडीह थाना में मंगलवार की शाम को स्थानीय निवासी राजू यादव ने अपने सात वर्षीय पुत्र मनु कुमार के लापता होने […]

जमुआ : हीरोडीह थाना क्षेत्र के चकमंजो गांव में सात वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गयी है. बच्चे का शव गांव के तालाब से बरामद किया गया है. बताया जाता है कि हीरोडीह थाना में मंगलवार की शाम को स्थानीय निवासी राजू यादव ने अपने सात वर्षीय पुत्र मनु कुमार के लापता होने की सूचना दी.

बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोतिया गोपाल यादव एवं छोटू यादव द्वारा पुत्र के अपहरण किये जाने की आशंका है. इस सूचना के बाद हीरोडीह थाना प्रभारी राजेंद्र चौधरी हरकत में आये और गोपाल व छोटू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद थाना प्रभारी ने गांव के तालाब को तलाशने का काम शुरू किया. दस लोगों को तालाब के अंदर उतारा गया तो पत्थर से दबा मनु का शव मिला.

ग्रामीणों ने खरगडीहा-मंडरो पथ को किया जाम : शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खरगडीहा-मंडरो पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजा की भी मांग की. सूचना मिलने पर हीरोडीह थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक कपिलदेव पोद्दार व जमुआ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह पहुंचे.

इस बीच अधिकारियों व समाजसेवी बृजनंदन तिवारी ने लोगों को समझाया. बाद में बीडीओ के निर्देश पर मृतक के परिजन को दस हजार का मुआवजा दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.

इस संदर्भ में मृतक के पिता राजू यादव ने बताया कि मंगलवार को उसका पुत्र अचानक गुम हो गया. देर शाम तक जब मनु घर नहीं लौटा तो हीरोडीह पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. उन्होंने बताया कि गोपाल यादव एवं छोटू यादव से पुराना जमीन विवाद है. इन लोगों ने वर्ष 2010 में उसके पिता की हत्या कर दी थी. 6 माह पूर्व दोनों जमानत पर जेल से बाहर आये.

इन लोगों ने ही बेटे की भी हत्या की है. इधर, थाना प्रभारी श्री चौधरी ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हत्यारों ने बेरहमी से बच्चे को मारा है. बच्चे की दोनों आंख के नीचे जख्म के निशान हैं. हत्या करने वाले लोगों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें