रांची : राज्यभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हजारीबाग का न्यूनतम तापमान 2.6 व अधिकतम तापमान भी 19.2 डिग्री सेसि है. वहां के मौसम केंद्र ने इसे रिकार्ड किया है. रविवार की शाम राजधानी में कई इलाकों में छिटपुट बारिश हुई.
बादल छाये रहेंगे, छिटपुट बारिश संभव
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले एक दो दिन बादल छाये रहने व छिटपुट बारिश होने की संभावना है. आकाश साफ होने के बाद हवा की गति तेज होगी और तापमान भी गिरेगा. विभाग के अनुसार स्थानीय कारणों से आकाश में बादल बना और बारिश हुई. झारखंड के कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे चल रहा है.
राजधानी रांची का तापमान रविवार को 8.8 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. शनिवार को तापमान पांच डिग्री सेसि तक गिर गया था. रविवार को हवा की गति कम होने के कारण ठंड का असर कम रहा. बिहार और उत्तर प्रदेश से सटे कई जिलों में कोहरे का असर है.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि आनेवाले कुछ दिनों तक पूरे राज्य में ठंड का असर रहेगा. वहीं, क्रिसमस व नववर्ष की छुट्टियों के बाद सोमवार से राजधानी के अधिकतर स्कूल खुल रहे हैं. सुबह स्कूल जाने में बच्चों को परेशानी हो सकती है. कड़ाके की ठंड का असर जनजीवन पर है. जिन जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, वहां आम जनों की संख्या सड़कों पर कम है. दुकानें भी समय से पहले बंद हो जा रही हैं.
– हजारीबाग में पारा दो डिग्री सेसि पहुंचा
– राजधानी में रिमझिम बारिश, बढ़ी ठंड
– स्कूली बच्चों को हो सकती है दिक्कत
जिला अधिकतम न्यूनतम
रांची 23.8 8.8
हजारीबाग 19.2 2.6
मेदिननगर 18.8 9.3
गढ़वा 20.0 10.3
जमशेदपुर 26.7 9.8
धनबाद 26.0 14.0
देवघर 24.0 14.0