– अमन तिवारी –
रांची : झारखंड के चार युवकों के संबंध पाकिस्तान के आतंकियों से हो सकते हैं. इससे संबंधित एक रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने तैयार की है. रिपोर्ट में झारखंड के जिन युवकों का नाम शामिल है, उनमें राजीव उर्फ राज, प्रदीप, संजय और एक अन्य युवक का नाम शामिल है.
चौथा युवक पाकिस्तान में रहनेवाले किसी साहिल का रिश्तेदार है. उसका कार्य क्षेत्र धनबाद, बोकारो और रांची है. वह अपने साथ चार मोबाइल फोन भी रखता है. सभी का नंबर भी स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों के हाथ लग चुका है. सभी नंबरों का उल्लेख भी स्पेशल ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट में किया है.
राजीव दो मोबाइल नंबर का उपयोग करता है. दोनों नंबरों का उल्लेख भी रिपोर्ट में है. अफसरों की रिपोर्ट की मानें, तो राजीव की बात फोन पर पाकिस्तानी में रहनवाले एक व्यक्ति से हुई है. बातचीत पूरी तरह से अवैध व्यापार के संबंध में है.
पाकिस्तान में रहनेवाले जिस व्यक्ति से राजीव की बातचीत हुई है, उसे राजीव ने बताया कि उसके पास आइसीआइसीआइ बैंक में प्रदीप और संजय के नाम से दो अकाउंट हैं, जबकि चार अकाउंट खुद उसके नाम पर एसबीआइ बैंक में हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राजीव पूर्व में भी पाकिस्तान निवासी अली और मुनीर के साथ काम कर चुका है.
राजीव की बात पाकिस्तान में रहनेवाले जिस व्यक्ति से हुई है, उसने राजीव को बिहार और पश्चिम बंगाल में नेटवर्क तैयार करने की जिम्मेवारी सौंपी हैं. स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने ज्ञापांक संख्या 1788 के माध्यम से बातचीत से संबंधित पूरी रिपोर्ट सभी जिलों के एसपी के पास भेज दी है.
रिपोर्ट में जिनके नाम शामिल है. उनके संबंध में आतंकियों से जुड़े है या नहीं. सभी के पूर्व का क्या रिकॉर्ड रहा है. इस संबंध में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. स्पेशल ब्रांच से निर्देश मिलने के बाद रांची एसएसपी भीम सेन टूटी ने इसकी जांच शुरू कर दी है.