रांची: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) का संशोधित रिजल्ट जारी होगा. टेट में शामिल लगभग दो हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी होगा. पहले इनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है.
रिजल्ट इस माह जारी होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस वर्ष 28 मई को शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. इसमें लगभग 65 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे. कक्षा एक से पांच में 22,311 परीक्षार्थी व कक्षा छह से आठ में 43,128 विद्यार्थी सफल हुए थे.
जैक ने विभाग को लिखा पत्र: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को इस संबंध में पत्र लिखा है. जैक ने सभी कोटि के अभ्यर्थियों के लिए शिक्षक नियुक्ति के लिए विभाग से आवेदन जमा करने की तिथि 31 जनवरी तक बढ़ाने का आग्रह किया है. इससे टेट में सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. मानव संसाधन विकास विभाग ने तिथि बढ़ाने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. प्रस्ताव शिक्षा सचिव को भेज दिया गया है.
क्या है मामला
शिक्षक पात्रता परीक्षा की नियमावली के प्रावधान के अनुरूप विद्यार्थियों को फॉर्म में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा के प्राप्त अंक का प्रतिशत लिखना था. राज्य के पारा शिक्षकों ने इग्नू से शिक्षक प्रशिक्षण किया है. इग्नू में शिक्षक प्रशिक्षण के रिजल्ट में अंक नहीं दिया जाता बल्कि ग्रेड लिखा रहता है. इसके कारण राज्य के पारा शिक्षक टेट के आवेदन पत्र में प्रावधान के अनुरूप प्राप्त अंक प्रतिशत नहीं लिख सके. इस कारण उनका रिजल्ट रिजेक्ट कर दिया गया था.
हाइकोर्ट ने दिया आदेश
रिजल्ट रिजेक्ट होने के बाद कुछ परीक्षार्थियों ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की. हाइकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि पूरे मामले में परीक्षार्थी का कोई दोष नहीं है. परीक्षार्थी को अगर शिक्षक प्रशिक्षण में ग्रेड दिया गया है तो इसमें उसकी गलती नहीं है. इस आधार पर रिजल्ट रिजेक्ट नहीं होना चाहिए. हाइकोर्ट के आदेश के बाद जैक ने ऐसे सभी परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया है.
नियुक्ति प्रक्रिया शुरू
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पांच में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू है. नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. इस माह के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है. ऐसे में जब संशोधित रिजल्ट जारी होगा, तो पास विद्यार्थी भी नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने की मांग करेंगे. ऐसे में शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने में और समय लग सकता है.