अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित अन्य मंत्री व नेतागण पहुंचे गांव जिलिंगगोड़ा
जमशेदपुर/सरायकेला/नरवा : झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की माता माधो सोरेन का बुधवार को टीएमएच में निधन हो गया. वे 87 साल की थीं. पिछले दो माह से वो बीमार थीं. उनके पैतृक गांव राजनगर प्रखंड के जिलिंगगोड़ा में उनका अंतिम संस्कार किया गया.
चंपई सोरेन के पिता सिमल सोरेन और माता माधो सोरेन झारखंड आंदोलन से जुड़े रहे हैं. सिमल सोरेन (किसान) की उम्र करीब 90 साल है, वे स्वस्थ हैं.
मुख्यमंत्री, विधायक समेत कई पदाधिकारी पहुंचे
माधो सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से हेलीकॉप्टर से सीधे जिलिंगोड़ा (फुटबॉल मैदान) पहुंचे. वहां सरायकेला-खरसावां के डीसी केएन झा और एसपी इंद्रजीत महथा ने पहले से सुरक्षा बंदोबस्त को संभाल लिया था. चंपई सोरेन के घर पहुंच कर मुख्यमंत्री उनके पिता सिमल सोरेन उनके दो और पुत्र (दीकूराम सोरेन, जवाहर लाल सोरेन) से मिले और सांत्वना दी.
इस दौरान वहां विधायक रामदास सोरेन, विधायक विद्युत वरण महतो, सुधीर महतो, महासचिव राजू गिरी, निरल पूर्ति, मोहन कर्मकार, आजसू पार्टी महानगर के अध्यक्ष बाबर खान, गणोश चौधरी, महावीर मुमरू, रमेश हांसदा, श्यामल रंजन सरकार, प्रमोद लाल, लालटू महतो, सागेन पूर्ति, राजीव कुमार महतो काबलू समेत बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.