बोकारो (धनबाद) : झारखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री मनन मालक्का के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर दिए एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.
मंत्री ने कल बोकारो में कहा था, ..अभी मोदी लोहे का टुकड़ा मांग कर रहे हैं और आगे वह….? भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष रवींद्र राय ने इसे आपत्तिजनक टिप्पणी करार देते हुए कहा, महिला आयोग को इस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस देना चाहिये. मंत्री और उनकी कांग्रेस पार्टी को इस पर माफी मांगनी चाहिये.