23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों संग पिकनिक हो, तो आयें हिरणी स्पॉट

– रवि शंकर मोहांती – सैलानियों को आकर्षित करता है पश्चिम सिंहभूम जिला का हिरणी जल प्रपात जलप्रपात का मनभावन नजारा के साथ प्रकृति की गोद में पिकनिक करने का अलग ही मजा है. परिवार और दोस्तों संग सुंदर वादियों में मौज-मस्ती नये साल की शुरुआत को और भी यादगार बना देता है. कुछ ऐसा […]

– रवि शंकर मोहांती –

सैलानियों को आकर्षित करता है पश्चिम सिंहभूम जिला का हिरणी जल प्रपात

जलप्रपात का मनभावन नजारा के साथ प्रकृति की गोद में पिकनिक करने का अलग ही मजा है. परिवार और दोस्तों संग सुंदर वादियों में मौज-मस्ती नये साल की शुरुआत को और भी यादगार बना देता है. कुछ ऐसा ही दृश्य पश्चिम सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी जलप्रपात क्षेत्र का है.

यहां लोग बरबस ही खींचे चले आते हैं. पहाड़ियों के बीच गिरता झरना और हरे-भरे पेड़ पौधों के बीच पिकनिक का आनंद कई गुना बढ़ जाता है. इस साल भी पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के बंदगांव प्रखंड स्थित हिरणी जल प्रपात अपनी पहाड़ियों से गिरते झरने का मनमोहक दृश्य सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां की खूबसूरत वादियां लोगों को अपनी ओर आने को मजबूर करती हैं. दिसंबर पहले सप्ताह से ही सैलानियों का आना आरंभ हो जाता है. जो जनवरी के अंतिम सप्ताह तक जारी रहता है. चारों ओर पहाड़ों से घिरा होने के कारण लोग प्रकृति से जुड़ने के लिए यहां पहुंचते हैं और वन भोज का आनंद उठाते हैं.

हिरणी का है आकर्षण

रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग पर बंदगांव प्रखंड के घने जंगल में पहाड़ियों के बीच में हिरणी जल प्रपात स्थित है. 300 फीट की ऊंचाई से गिरता झरना देखते ही बनता है. इसे देखने के लिए बनाये गये वॉच टावर तक जाने के लिए पत्थरों को काट कर सीढ़ियां बनायी गयी हैं. ऊंची पहाड़ियों के बीच शांत और स्वच्छ वातावरण लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करता है.

झारखंड सरकार ने पर्यटकों को लुभाने के लिए आकर्षक पार्क का भी निर्माण कराया है. यहां सैलानियों के लिए रेस्ट हाउस की भी व्यवस्था है. यहां पर्यटकों का ख्याल स्थानीय ग्रामीण भी रखते हैं. ग्रामीण यहां दिसंबर और जनवरी माह में दुकान लगाते हैं.

कैसे पहुंचे हिरणी

हिरणी जल प्रपात चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 45 किलो मीटर दूर है. हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग से सीकेपी स्टेशन से उतर कर हिरणी जल प्रपात जाने के लिए बस मिलती है. इसके अलावा छोटे वाहनों की भी बुकिंग कर परिवार व दोस्तों संग हिरणी जल प्रपात पहुंचा जा सकता है. यहां जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग, पटना, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, चांडिल, राजनगर, सरायकेला आदि क्षेत्रों से लोग आते हैं.

रहती है सुरक्षा व्यवस्था

हिरणी जल प्रपात में दिसंबर से जनवरी माह के अंत तक सुरक्षा की व्यवस्था रहती है. दिन और रात में हमेशा पुलिस गश्ती करती है. इसके अलावा हिरणी जल प्रपात के आसपास भी हमेशा पुलिस रहती है.

पार्किग की व्यवस्था

पर्यटकों के वाहन पार्किग के लिए पर्याप्त व्यवस्था है. वाहन पार्किग के लिए 20 रुपये लिये जाते हैं. इसी 20 रुपये से हिरणी जल प्रपात समिति के सदस्य साफ-सफाई की व्यवस्था करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें