रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष जयराम रमेश ने बुधवार को यहां कहा कि झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का एक बड़ा कारण यहां विधानसभा सीटों का कम होना है. इसलिए यहां विधानसभा सीटें बढ़ाने के लिए वह गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेंगे. जयराम रमेश ने बुधवार […]
रांची: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री और राज्य समन्वय समिति के अध्यक्ष जयराम रमेश ने बुधवार को यहां कहा कि झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का एक बड़ा कारण यहां विधानसभा सीटों का कम होना है. इसलिए यहां विधानसभा सीटें बढ़ाने के लिए वह गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री से दिल्ली में मुलाकात करेंगे.
जयराम रमेश ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका मानना है कि झारखंड में जितनी विधानसभा सीटें होनी चाहिए वह नहीं हैं.उन्होंने कहा कि राज्य बनने के बाद पिछले तेरह वर्षों में झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता का एक बड़ा कारण विधानसभा में सीटों की संख्या कम होना भी है.उन्होंने कहा, ‘‘झारखंड विधानसभा में सीटों की संख्या वर्तमान 81 से बढ़ाकर 125 से 130 करने के मुद्दे पर कल वह दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिन्दे से बातचीत करेंगे.’’एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रिम्स में सुपर स्पेशियिल्टी अस्पताल बनाने का काम जारी है और इसका उद्घाटन अगले वर्ष जनवरी के अंत में होने की आशा है.
केंद्र सरकार ने इस उद्देश्य से यहां स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान को 130 करोड़ रुपये से अधिक दिये थे.नरेन्द्र मोदी के बढ़ते कद के बारे में पूछे जाने पर जयराम रमेश ने कहा, ‘‘मैं अभी उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करुंगा, जब चुनाव आयेंगे तो लोग स्वयं समझ जायेंगे कि समाज को बांटने वाले को अपना मत कैसे दें.’’