जसीडीह/देवघर: जसीडीह स्थित खोरीपानन पंचायत के बोढ़निया गांव में डढ़वा नदी पर ढाई करोड़ की लागत से पुल निर्माण करा रहे जमशेदपुर के केके बिल्डर्स के सात कर्मियों को हथियारबंद नक्सली दस्ते ने रविवार की रात को अगवा कर लिया.
मौके से बाइक सहित सात हजार रुपये व 12 मोबाइल छीन लिये. अगवा किये गये कर्मियों में कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक सुपरवाइजर, एक जेसीबी चालक, दो गार्ड व तीन मजदूर शामिल हैं. नक्सलियों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. घटना के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों ने देर रात घटना की सूचना पुलिस को दी.
रात करीब दो बजे देवघर के वरीय पुलिस पदाधिकारी उक्त कंपनी के दूसरे साइट पर पहुंचे. वहां से सुपरवाइजर उपेंद्र पांडेय को लेकर घटनास्थल पर गये. आसपास के इलाके में पुलिस ने सर्च अभियान आरंभ कर दिया है. इधर, सोमवार की सुबह नक्सलियों द्वारा कई बार कंस्ट्रक्शन कंपनी के अन्य कर्मियों के मोबाइल पर फोन कर लेवी की मांग की गयी. मांग पूरी नहीं करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी है.