-दीपक/सुनील चौधरी-
रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में पारदर्शी शासन के लिए गुड गवर्नेस के साथ अच्छा आउटपुट देना भी जरूरी है. झारखंड सरकार के सूचना तकनीक विभाग, योजना विकास विभाग और इनोवेशन इन पब्लिक सिस्टम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सृजनशीलता पर राज्य स्तरीय परिचर्चा का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें तकनीक के साथ सृजनशीलता को लेकर आगे बढ़ना होगा. इसके लिए राज्य के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों को आगे आना होगा. केवल नौकरी करने से नहीं होगा. समय के अनुरूप बदलाव लाना होगा. देश, दुनिया में हो रहे बदलाव को अपनाना होगा.
सीएम ने कहा : मुङो यह जानकारी मिली है कि झारखंड में 1.50 लाख फरजी पेंशनधारी हैं, जो कुल लाभुकों का 15 फीसदी है. इस राशि को दूसरे लाभुकों तक पहुंचाने की जरूरत है. स्वास्थ्य, शिक्षा, पेंशन व जन वितरण प्रणाली सहित विभिन्न महकमों में व्याप्त भ्रष्टाचार को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. राज्य सरकार को सृजन शीलता का रोड मैप तैयार कर उसे व्यावहारिक बनाना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय इनोवेशन काउंसिल का गठन किया है.
इसमें सभी राज्यों के बुद्धिजीवियों को रखा गया है. यह जरूरी नहीं कि पंचायतों में भी वही फारमुले फिट हो जो मुख्यालय में तय होते हैं. मनरेगा में ही कई जगह बहुत अच्छा काम हो रहा है., तो कुछ जगह काम नहीं हो रहा है. इसमें बदलाव की जरूरत है. राज्य के हर पंचायतों में एक मध्य विद्यालय है. वहां मिड डे मिल और शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में कोई पूछनेवाला नहीं है. वाणिज्य कर के कार्यालयों और समाहरणालयों में कई जगह पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है. हम व्यवसायियों से कर तो वसूलते हैं, पर उन्हें सुविधाएं नहीं देते हैं. इस पर विचार करने की जरूरत है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, भवन निर्माण, सड़क निर्माण व तसर के उत्पादन में अच्छी प्रैक्टिस अपनाने की आवश्यकता है. सेंटर फॉर इनोवेशन एंड पब्लिक सिस्टम के निदेशक डी चक्रपाणि ने कहा कि केंद्र में 275 इनोवेटिव आइडिया विकसित किये गये हैं.इसका लाभ सभी राज्य लें. योजना सचिव डीके तिवारी ने कहा कि 100 नये विचारों में सिर्फ दो ही सफल होते हैं, जिसका समाज पर व्यापक असर होता है. उद्घाटन सत्र में धन्यवाद ज्ञापन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने किया.