राजमहल : राजमहल के पुलिस इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने गुप्त सूचना पर शहर के बर्मन कॉलोनी में छापेमारी कर दो लाख 48 हजार जाली नोट जब्त किया है. पुलिस इस मामले में तीन पुरुष व तीन महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ये सभी राजमहल थाना क्षेत्र के बेंगडुबी के रहनेवाले हैं.
हिरासत में लिये गये लोगों में मंटू महतो, सुधीर महतो व अकील महतो तथा महिलाओं में कलोनी देवी, फुलो देवी व फुलमति देवी शामिल है. इंस्पेक्टर ने बताया कि ये सभी जालंधर जा रहे थे. काफी छानबीन करने पर सत्तू के झोला से हजार-हजार की दो लाख 48 हजार नोट बरामद हुए. पुलिस ने स्थानीय स्टेट बैंक के कर्मचारी को बुला कर जब्त नोट की जांच करवा रही है.