रांचीः रांची शहर झील में मोटर बोट के पलट जाने से तीन लोगों की डूब कर मौत हो गयी. पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती सहित 14 लोग किसी तरह बचाये गये. मरनेवालों में सागरमय मुखर्जी, अब्दुल मन्नान व तीन साल की बच्ची साना मुखर्जी शामिल हैं. बचाये गये लोगों में से चार की हालत गंभीर हैं. इन्हें सेवा सदन व आर्किड अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसा रविवार अपराह्न् डेढ़ बजे हुआ, जब यहां नवनिर्मित रांची नगर निगम पार्क के उदघाटन के बाद लोग रांची झील में बोटिंग कर रहे थे. घटना के बाद पार्क में अफरा-तफरी मच गयी. घायलों को लेकर लोग अस्पताल की ओर भागे. वहीं घटना के आक्रोशित कुछ लोगों ने पार्क में पथराव किया. जम कर तोड़फोड़ की.
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पार्क के उदघाटन के बाद पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती सहित 17 लोग बोटिंग करने के लिए पार्क की मोटरबोट पर सवार हुए. सभी बिना लाइफ जैकेट के थे. थोड़ी दूर जाने के बाद बोट का ईंधन खत्म हो गया. टर्निग के दौरान वोट पलट गयी.
बोट पलटने पर सचिव सजल चक्रवर्ती तैर कर बाहर निकल गये. इस दौरान उन्होंने एक बच्चे को बचाया भी. स्थानीय लोगों की मदद से सायरा खातून (अब्दुल मन्नान की पत्नी), सेमी व आफरीन (अब्दुल मन्नान की पुत्री), अवान उर्फ जुबैद, अमान (अब्दुल मन्नान के पुत्र), अमीस, शिल्पा बनर्जी, नीतीश बनर्जी, मंजुश्री चटर्जी व तनु को निकाला गया. सभी को सेवा सदन ले जाया गया, जहां सागरमय मुखर्जी, अब्दुल मन्नान व साना मुखर्जी को मृत घोषित कर दिया गया. सूचना मिलते ही उपायुक्त विनय कुमार चौबे, एसएसपी भीम सेन टूटी, सिटी एसपी मनोज रतन व एसडीओ अमित कुमार सहित शहर के विभिन्न थानों के थाना प्रभारी भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
अर्जुन मुंडा व सीपी सिंह पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक सीपी सिंह के अलावा कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह, किशोर शाहदेव आदि रांची झील स्थित पार्क पहुंचे और हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
-पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती की बची जान
-तैर कर निकले, एक को बचाया भी.
जिनकी मौत हुई
सागरमय मुखर्जी (तिरिल रोड, कोकर), अब्दुल मन्नान (पहाड़ी टोला) व तीन साल की बच्ची साना मुखर्जी (कांटाटोली)
कौन-कौन थे मोटरबोट पर सवार
पर्यटन सचिव सजल चक्रवर्ती, सागरमय बनर्जी, पूजा सिंह बनर्जी, नवमीता नायक, सायुन मुखर्जी, साना मुखर्जी, अब्दुल मन्नान, सायरा खातून, सेमी, आफरीन, अवान उर्फ जुबेद, अमान, अमीस, शिल्पा बनर्जी, नीतीश बनर्जी, मंजुश्री चटर्जी व तनु.
जिनकी स्थिति गंभीर
नवमीता नायक, सायुन मुखर्जी(6) व सायरा खातून व पूजा बनर्जी.
सीएम ने दिया उच्चस्तरीय जांच का आदेश
-मुख्यमंत्री घटना के बाद घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे
ओवरलोडिंग से दुर्घटना
‘‘ओवरलोडिंग होने के कारण दुर्घटना हुई. बोट कौन चला रहा था, इसका पता नहीं चल पाया है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है, जबकि चार घायलों को विभिन्न अस्पताल में भरती कराया गया है.
विनय कुमार चौबे
उपायुक्त , रांची
गुस्साये लोगों ने की पार्क में तोड़फोड़
नाव पलटने की घटना के बाद मची अफरा-तफरी, बदहवास थे परिजन
रांचीः बड़ा तालाब में हुए हादसे में तीन बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. गुस्साये लोगों ने पार्क में लगाये गये फूल और गमलों को तहस-नहस कर दिया. वहीं 80 से अधिक गार्डेन लाइट तोड़ डाले. लोगों को बेकाबू होता देख पुलिस ने मोरचा संभाला और लोगों को खदेड़ा. पुलिस को बल प्रयोग करते देख लोग और भी आक्रोशित हो गये और हाथ में बड़े-बड़े पत्थर उठा कर उनसे भिड़ने के लिए तैयार हो गये. इस बीच पुलिस मान मनौव्वल करती रही, परंतु गुस्साये लोगों ने पार्क में नवनिर्मित मैरेज हॉल में जम कर पथराव किया. मैरेज हॉल की खिड़कियों में लगे शीशे को चकनाचूर कर दिया. यहां पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. बाद में सभी लोग पार्क के मुख्य गेट के पास जमा हो गये. इस बीच पुलिस अधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर बुला लिया, परंतु आक्रोशित लोग वहां से हटने को तैयार नहीं थे. लोग पार्क संचालक पर एफआइआर करने की मांग कर रहे थे. एसएसपी भीमसेन टूटी व सिटी एसपी ने मामले को शांत करवाया.
मृतक के परिजनों को दो-दो लाख मुआवजा
रांचीः बड़ा तालाब में बोटिंग के दौरान नाव पलट जाने से तीन लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हो जाने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स पहुंचे. वहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और सभी का मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की. सीएम ने एक दौरान मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद डीसी ने परिजनों को मुआवजा राशि का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घटना की जांच कराने करने का निर्देश दिया है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसकी लापरवाही से इतनी बड़ी घटना घटी.घटना पर मुख्यमंत्री ने दुख व्यक्त किया है.