रांची: झारखंड में स्थानीयता की नीति तय करने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मंत्रिमंडलीय उप समिति में वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन और नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान को सदस्य बनाया गया है. समिति के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. समिति विचार-विमर्श के बाद स्थानीयता की नीति तय करेगी और सरकार को रिपोर्ट देगी.
घटक दलों ने दबाव बनाया था : उल्लेखनीय है कि सरकार के घटक दलों ने अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम में स्थानीय नीति तय करने की घोषणा की थी. इसमें सरकार द्वारा कमेटी के गठन की बात कही गयी थी. हाल के दिनों में घटक दलों और समर्थक विधायक बंधु तिर्की ने राज्य में जल्द स्थानीय नीति बहाल करने के लिए दबाव बनाया था.
पिछली सरकार में हेमंत थे कमेटी में : पूर्ववर्ती अजरुन मुंडा की सरकार में भी स्थानीयता को परिभाषित करने की पहल की गयी थी. मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया था. कमेटी में वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर उप मुख्यमंत्री कमेटी में शामिल थे. सुदेश कुमार महतो और बैद्यनाथ राम भी कमेटी में थे. कमेटी की दो बैठकें हुई थीं, पर परिणाम नहीं निकल पाया था.