रांची: झारखंड भाजपा के प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जिनकेअर्जुनमुंडा के करीबी होने के मामले को लेकर विधानसभा में सवाल उठे थे और उनके भाई दलजीत सिंह खनूजा के जमशेदपुर, कोलकाता, दिल्ली और नोएडा स्थित 28 ठिकानों पर आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने छापे मारे. छापामारी में चल-अचल संपत्ति अजिर्त करने से संबंधित दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
छापामारी में 10 लाख रुपये नकद मिले हैं. 10 बैंक लॉकर और 50 से अधिक बैंक खातों का पता चला है. इनके संचालन पर तत्काल रोक लगा दी गयी है. जमशेदपुर के सीएच एरिया में पांच एकड़ जमीन खरीदने के कागजात मिले हैं. इस जमीन की कीमत 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. जमीन खरीद में आठ करोड़ की स्टांप डय़ूटी का भुगतान किया गया है. हालांकि इस जमीन की खरीद सिर्फ (डीड वैल्यू) 20 लाख रुपये में दिखायी गयी है. आयकर अधिकारियों ने काले से पूछताछ भी की.
आयकर अपर निदेशक (अनुसंधान) संदीप राज के नेतृत्व में आयकर अधिकारी अविजीत रक्षित, रंजीत मधुकर, अमरेश तिवारी व अन्य ने काले के जमशेदपुर स्थित आवास और व्यापारिक प्रतिष्ठानों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई की.
इसके अलावा कोलकाता व नोएडा स्थित आवास और दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित इंपीरियल एनर्जी एंड माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ठिकाने पर भी छापे मारे. इस कंपनी ने 2009 में अपना कामकाज शुरू किया था. कंपनी का निबंधन नवंबर 2009 में कराया गया था. अमरप्रीत सिंह के भाई दलजीत सिंह खनूजा इस कंपनी के निदेशकों में से एक हैं. कंपनी के अन्य निदेशक जुगल किशोर, पुनीत सागर, रूपंका गोस्वामी और रमेश राव भमबोरे अनप्पा राव हैं.
होटल और ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से भी जुड़े हैं : अमरप्रीत सिंह काले और उनके भाई का जमशेदपुर में जेके रेसिडेंसी नामक होटल और यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट के नाम से ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है. होटल की जमीन विवादित बतायी जाती है. होटल का नक्शा भी पास नहीं है. ट्रांसपोर्ट कंपनी जमशेदपुर की टिन प्लेट में अधिकृत ट्रांसपोर्टर के रूप में सूचीबद्ध है. बताया जाता है कि गिरधारी मूनका और उनके बेटों के मूनका कॉमर्शियल के वर्कशॉप का ताल्लुकात यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट से है. इसलिए मूनका परिवार के पांच ठिकानों पर भी कार्रवाई की गयी. आयकर के अनुसार, काले बंधु टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से अपनी आमदनी का सही सही ब्योरा नहीं दिया था. उनकी ओर से दाखिल किये गये आयकर रिटर्न में औसतन 10-12 लाख रुपये की ही आमदनी का ही उल्लेख किया जाता था. सूत्रों के अनुसार रिटर्न में दिखाया गया आमदनी का यह ब्योरा वास्तविक आमदनी से काफी कम है.
मूनका परिवार के पांच ठिकानों पर भी छापा : आयकर विभाग ने गिरधारी मूनका और उनके बेटों के पांच ठिकानों पर भी छापामारी की. साकची बाजार स्थित गिरधारी मूनका के मूनका कॉमर्शियल के वर्कशॉप सह कार्यालय, मानगो-डिमना-पारडीह रोड स्थित गणपति इंजीनियरिंग व शिवशंकर इंजीनियरिंग, गिरधारी मूनका के साकची बाजार स्थित आवास और एक अन्य ठिकाने पर कार्रवाई की गयी.
जमशेदपुर में कहां-कहां छापे
– काले एंड फैमिली का पुराना पैतृक आवास साकची न्यू कालीमाटी रोड स्थित घर संख्या 14/407
– सीएच एरिया, रोड नंबर पांच स्थित कपिला भवन
– सीएच एरिया नॉर्थ स्थित बंगला नंबर सात. यहां उनके भाई रहते हैं
– सीएच एरिया स्थित उनके एक अन्य भाई का मकान
– साकची कालीमाटी रोड हावड़ा ब्रिज के समीप स्थित यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट का कार्यालय
– साकची गुरुद्वारा मुख्य गेट के समीप स्थित खनुजा अर्थ मूवर्स कार्यालय
– साकची कालीमाटी रोड स्थित जेके रेसीडेंसी
– साकची कालीमाटी रोड स्थित होटल जेके रेसीडेंसी के बगल में स्थित यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट का पुराना कार्यालय
– मानगो डिमना रोड के पास ट्रांसपोर्ट नगर स्थित यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट के दो कार्यालय
– सीतारामडेरा स्थित मकान नंबर 32 स्थित काले की ससुराल
– डिमना रोड और पारडीह के बीच स्थित कार्यालय
– गोलमुरी सर्कस मैदान स्थित अमरप्रीत सिंह काले के नजदीकी अखिलेश पांडेय के आवास
– साकची स्थित सुरभि ट्रैवल्स के कार्यालय
– सुरभि ट्रैवल्स के मालिक संजय सिंह के आवास
– बिष्टुपुर स्थित निर्माणाधीन होटल
– यूटिलिटी ट्रांसपोर्ट से जुड़े गिरधारी मूनका और उनके बेटों के पांच ठिकानों पर भी कार्रवाई
जमशेदपुर के सीएच एरिया में है पांच एकड़ जमीन
लॉकर और खातों के संचालन पर रोक
ट्रांसपोर्ट और माइनिंग कंपनी के व्यापार से जुड़े होने के दस्तावेज भी मिले
कहां-कहां छापे
जमशेदपुर के 25 ठिकाने
नोएडा स्थित मकान
कोलकाता स्थित घर
दिल्ली में कश्मीरी गेट स्थित इंपीरियल एनर्जी एवं माइनिंग प्रालि
मुझे फंसाया गया : अमरप्रीत सिंह काले
मुझे फंसाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस के खिलाफ लगातार मैं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता के तौर पर बोलता रहा हूं. इस कारण ऐसा किया जा रहा है. आयकर विभाग की टीम मेरे घर पर सुबह आयी. मुझे जांच पदाधिकारी अजय कुमार ने फोन किया, जिसके बाद मैं आया. मेरे पास पूरे पैसे का हिसाब है. मेरे भाई से लेकर पूरा परिवार बिजनेस में है. मेरा परिवार सौ साल से इस शहर में है और बिजनेस से जुड़ा रहा है. मेरे ऊपर किसी तरह का काला धन रखने का आरोप नहीं है. मैंने छापेमारी की जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय को दे दी है. मुझे रांची में नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर होनेवाली बैठक में शामिल होना था. प्रदेश अध्यक्ष की इजाजत से मैं जमशेदपुर आया हूं. इस मामले में मेरी पार्टी मेरे साथ खड़ी है.