रांचीः झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह 22 नवंबर को मनाया जायेगा. इसमें कई कार्यक्रम होंगे. दिन के 11 बजे उत्कृष्ट विधायक लोबिन हेंब्रम समेत विधानसभा के तीन कर्मी सहायक अजीत कुमार, चीफ मार्शल अब्दुल शकुर और सफाईकर्मी जेवियर टोप्पो सम्मानित किये जायेंगे. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य […]
रांचीः झारखंड विधानसभा का स्थापना दिवस समारोह 22 नवंबर को मनाया जायेगा. इसमें कई कार्यक्रम होंगे. दिन के 11 बजे उत्कृष्ट विधायक लोबिन हेंब्रम समेत विधानसभा के तीन कर्मी सहायक अजीत कुमार, चीफ मार्शल अब्दुल शकुर और सफाईकर्मी जेवियर टोप्पो सम्मानित किये जायेंगे. राज्यपाल डॉ सैयद अहमद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्य अतिथि होंगे. कार्यक्रम में विधानसभा की पत्रिका उड़ान का भी विमोचन किया जायेगा.
कवि सम्मेलन व फूलों की होली होंगे
शाम में छह बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन होंगे. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से होगी. शास्त्रीय संगीत पर नृत्य, युगल नृत्य, वृंदावन की झांकी व भजन, गजल एवं फूलों की होली आयोजित होंगे. कवि सम्मेलन में मुंबई के दिनेश बावरा, रायबरेली की सजिस्ता ब्रजेश, मुंबई के डॉ राज बुंदेली, गाजीपुर के डॉ हरिनारायण हरीश, गोरखपुर के मनमोहन मिश्र, कानपुर के सुरेश फक्कड़, बिहार के शंकर कैमुरी शामिल होंगे.