23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम: आज बदली रहेगी मेन रोड की ट्रैफिक व्यवस्था

रांची: मुहर्रम के अवसर पर 14 नवंबर को जुलूस निकला जायेगा. इस दौरान भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने का निर्णय लिया है. 15 नवंबर की सुबह आठ बजे से भीड़ की समाप्ति तक मेन रोड से जुड़ने वाले विभिन्न मार्गो पर सभी प्रकार की वाहनों […]

रांची: मुहर्रम के अवसर पर 14 नवंबर को जुलूस निकला जायेगा. इस दौरान भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुगम बनाये रखने का निर्णय लिया है. 15 नवंबर की सुबह आठ बजे से भीड़ की समाप्ति तक मेन रोड से जुड़ने वाले विभिन्न मार्गो पर सभी प्रकार की वाहनों पर प्रवेश वजिर्त रखा गया है.

15 नवंबर की रात्रि में जुलूस विर्सजन होने तक मेन रोड की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.

इन मार्गो से प्रवेश वजिर्त

रेडियम चौक से मेन रोड

सुजाता चौक से मेन रोड

बहु बाजार से मेन रोड

डंगराटोली से मेन रोड

लालपुर चौक से मेन रोड

शहीद चौक से मेन रोड

मुख्य जुलूस आज निकलेगा
सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को मुहर्रम की आठवीं का जुलूस निकाला गया. दोपहर में 1.30 बजे इमाम बख्श अखाड़ा से जुलूस निकला जो मेन रोड स्थित टैक्सी स्टैंड होते हुए इमाम बाड़ों में तक आया. जुलूस में गाजे बाजे व खेलकूद का प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ी आगे-आगे चल रहे थे. जुलूस का नेतृत्व खलीफा सईद कर रहे थे. इसमें कंमाडर हुसैन,अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी, अकिलूर्रहमान, अफताब आलम, शमीम अख्तर,मासूम गद्दी,एकराम पप्पू,इस्लाम इदरीस,अशरफ सहित अन्य लोग शामिल थे.

मुख्य जुलूस गुरुवार को : मुहर्रम का मुख्य अखाड़ा गुरुवार 14 नवंबर को निकलेगा. सभी जुलूस अपने-अपने अखाड़े से दिन के दस बजे निकलेंगे. ग्यारह बजे तक मेन रोड पहुंचने लगेंगे. कमेटी के पदाधिकारी ने कहा कि शाम पांच से छह बजे के बीच सभी अखाड़ा महावीर चौक पहुंच जायेंगे. वहां से वापस अपने-अपने निर्धारित मार्ग से अखाड़ा में लौट जायेंगे. लीलू अली अखाड़ा के जुलूस का नेतृत्व रांची महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी करेगी. महासचिव इस्लाम ने कहा कि यह जुलूस भी मुख्य जुलूस के साथ शामिल होगा.जुलूस निर्धारित समय से गुरु व शुक्रवार को निकलेगा.

सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की बैठक : सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, पुदांग की बैठक बुधवार को निसार आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में ग्रामीण सेंट्रल मुहर्रम कमेटी नयासराय, मुड़मा, सपारोम, टुंडूल, नयाटोली, डोरियाटोली के खलीफा तथा सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में सभी लोगों ने शांति से मुहर्रम 16 नवंबर को 10 बजे निकालने का निर्णय लिया है.

रम्से पगड़ी: महानगर सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से रस्मे पगड़ी और खेलकूद का आयोजन किया गया. इसमें पूर्व स्पीकर सीपी सिंह, डीसी विनय कुमार चौबे, एसएसपी साकेत कुमार सिंह, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, राजीव रंजन प्रसाद, अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, लीलू अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मतीउर्रहमान नेहरू आदि मौजूद थे.

हर मजहब व मुल्क का अपना एक निशान होता है
मुहर्रम की आठवीं के अवसर पर बुधवार को मसजिदे जाफरिया अंसार नगर चर्च रोड में आयोजित 10 दिवसिय मजलिसे हुसैनी के आठवीं सभा को मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने संबोधित करते हुए कहा कि हर मजहब और मुल्क का अपना एक निशान होता है . जब तक इस्लाम बाकी है तब तक अल्म बाकी है इसी याद में मसजिद परिसर से अल्म का मातमी जुलूस निकाला गया .यह अन्सार नगर से निकलकर चर्च रोड,फतेउल्लाह रोड होते हुए मसजिद में आकर समाप्त हुआ. सभी लोग जुलूस के दौरान मातम मना रहे थे और हाय अब्बास प्सासे अब्बास का सदा (आवाज) लगा रहे थे. 14 नवम्बर को संध्या 6 बजे स्थित विश्वकर्मा मंदिर लेन अधिवक्ता यावर हुसैन के आवास से अल्म का मातमी जुलूस निकाला जाएगा जो फतेउल्लाह रोड होते हुए मसजिदे जफरिया पहुंचकर समाप्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें