22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद के कोयला खदान से सभी चार शव निकाले गए

धनबाद: धनबाद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की कोयला खदान में फंसे चार खनिकों की तलाश आज घटना के 28 घंटे के बाद तब खत्म हुई जब बसंतीमाता कोयला खदान से तीन और शवों को निकाल लिया गया.बीसीसीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीताराम माझी, लीतू साहा और सहायक प्रबंधक अरुप चटर्जी के शव आज पेशेवर […]

धनबाद: धनबाद में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) की कोयला खदान में फंसे चार खनिकों की तलाश आज घटना के 28 घंटे के बाद तब खत्म हुई जब बसंतीमाता कोयला खदान से तीन और शवों को निकाल लिया गया.बीसीसीएल सूत्रों ने कहा, ‘‘सीताराम माझी, लीतू साहा और सहायक प्रबंधक अरुप चटर्जी के शव आज पेशेवर कुआं खनिकों की मदद से निकाले गए.’’एक अन्य खनिक हीरा लाल का शव कल निकाला गया था.

सभी शवों को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेजा गया है. यह हादसा कल सुबह 11:15 बजे तब हुआ जब कोलियरी के अधिकारी वहां निरीक्षण के लिए गए थे. अंतिम शव आज शाम 3:40 बजे निकाला गया.बसंतीमाता कोयला खदान बीसीसीएल के चांच..विक्टोरिया क्षेत्र में आती है.

बीसीसीएल के इस क्षेत्र के महाप्रबंधक टी एस मंडल ने बताया कि बीसीसीएल और ईसीएल के राहत दलों के शवों को निकालने में असफल रहने के बाद आज पास के निरसा क्षेत्र से पेशेवर कुआं खनिकों की मदद ली गयी.उन्होंने बताया कि अब 20 से अधिक कुआं खनिक शवों को निकालने के काम में लगे हुए थे.

बीसीसीएल के मुख्य महाप्रबंधक टी के लाहिरी ने आज कहा कि जहां खनन का काम चल रहा था उस जगह के चयन में निश्चित तौर पर कोई गलती हुई होगी.लाहिरी ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. नियमों के मुताबिक, मृतकों के परिजन को मुआवजा और नौकरी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें