धनबाद : झारखंड के धनबाद जिले में बीसीसीएल के एक कोयला खान के धंस जाने से चार खनिकों की मौत हो गयी. इस घटना के बाद वहां खनन का काम रोक दिया गया है.हालांकि भारत कूकिंग कोल(बीसीसीएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तपस कुमार लाहिरी ने कहा, ‘‘एक शव निकाला गया है. एक और शव को निकालने का प्रयास चल रहा है जो अब स्पष्ट दिख रहा है. अंदर फंसे हुए दो अन्य लागों के भी मारे जाने की आशंका है.’’ उन्होंने बताया कि चांच-विक्टोरिया इलाके में बसंतीमाता खान निरीक्षण के दौरान करीब 11 बजे धंस गया. उससे पहले रात्रि पाली खत्म हुई थी.
उन्होंने बताया कि खान के सहायक प्रबंधक एवं सुपरवाइजर को सूचना देने गये दो श्रमिक भी मौके पर थे. लाहिरी ने कहा, ‘‘दूसरी पाली शाम चार बजे शुरु होने वाली थी. सभी खनन कार्य रोक दिया गया है.’’उन्होंने बताया कि 100 से अधिक लोग बचाव एवं अन्य अभियानों में लगाए गए हैं. यह हादसा दो पालियों के बीच अवकाश के दौरान हुआ. एक पाली में करीब 100 खनिक काम करते हैं.
उन्होंने बताया कि अंदर जो कर्मचारी फंस गए थे वे हीरालाल, सीताराम माझी, लीतू साहा और अरुप चटर्जी थे. तकनीकी निदेशक अशोक सरकार ने कहा, ‘‘हीरालाल का शव निकाला गया है. जबकि अन्य शव निकालने का प्रयास चल रहा है.’’ उन्होंने बताया कि दो कर्मचारी-बी चौहान और चंचल सेन मामूली रुप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.