15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

500 बोरा आलू बंगाल में जब्त

गालूडीह (झारखंड) : बंगाल सरकार द्वारा राज्य से बाहर आलू भेजने पर रोक के कारण बंगाल पुलिस झारखंड में प्रवेश करनेवाले विभिन्न मार्गो पर निगरानी तेज कर दी है. गालूडीह और माटीगोड़ा के आलू व्यापारियों ने शनिवार को बंगाल के रायपुर से दो पीकप वेन और 407 डाला वाहन पर बंगाल के थोक आलू विक्रेता […]

गालूडीह (झारखंड) : बंगाल सरकार द्वारा राज्य से बाहर आलू भेजने पर रोक के कारण बंगाल पुलिस झारखंड में प्रवेश करनेवाले विभिन्न मार्गो पर निगरानी तेज कर दी है.

गालूडीह और माटीगोड़ा के आलू व्यापारियों ने शनिवार को बंगाल के रायपुर से दो पीकप वेन और 407 डाला वाहन पर बंगाल के थोक आलू विक्रेता से आलू खरीद कर वाहन पर लाद कर झारखंड रहे थे.

इस दौरान बीनपुर पुलिस ने बीनपुर के पास ही आलू लदे वाहनों को जब्त कर लिया. इसकी पुष्टि गालूडीह के आलू व्यापारी महाराज प्रसाद गुप्ता ने की. व्यापारियों ने बताया कि बंगाल के बीनपुर, बांदवान, रायपुर, चिचड़ा, बांसतोला, नारायणपुर, शीलदा आदि जगहों पर पुलिस आलू लदे झारखंडी वाहनों को जब्त किया जा रहा है. स्थानीय बाजार में आलू नहीं आने से आलू की कीमतों में उछाल गयी है.

स्थानीय बाजार में 30 से 32 रुपये किलो आलू बिक रहा है. एकदो महीने में आलू की कीमतों में काफी बढ़ोत्तरी हुई है. बंगाल सरकार आलू भेजने पर रोक को नहीं हटाती है, तो और आलू की कीमतों में बढ़ोतरी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें