15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े विस्फोटों के रांची लिंक की होगी जांच!

।। अमन तिवारी ।। रांची : इंडियन मुजाहिदीन या सिमी ने हाल के वर्षो में देश भर में जितने भी बड़े धमाके किये हैं, उन सभी के रांची से जुड़े तार की जांच की जा सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों की संलिप्तता के संबंध में जांच हो सकती है, उनमें पटना ब्लास्ट […]

।। अमन तिवारी ।।

रांची : इंडियन मुजाहिदीन या सिमी ने हाल के वर्षो में देश भर में जितने भी बड़े धमाके किये हैं, उन सभी के रांची से जुड़े तार की जांच की जा सकती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों की संलिप्तता के संबंध में जांच हो सकती है, उनमें पटना ब्लास्ट में गिरफ्तार या संदिग्ध आइएम के आतंकी इम्तियाज, मुजिबुल, सलीम अंसारी, मोनू व हैदर सहित 10-12 लोग शामिल हैं.

* एक ही तरह के टाइमर : पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार, जांच में अब तक जो बातें सामने आयी हैं, उसके मुताबिक बोध गया व पटना सीरियल बम ब्लास्ट में उपयोग में लाये गये टाइमर और हिंदपीढ़ी के इरम लॉज से बरामद टाइमर घड़ी एक ही जैसे हैं. इम्तियाज के सीठियो स्थित घर से बरामद टाइमर भी इसी तरह के हैं. इसके अलावा हैदराबाद बम ब्लास्ट के आरोप में कांके से गिरफ्तार मंजर इमाम के संबंध में कुछ पेपर भी इरम लॉज से मिले हैं. पुलिस का मानना है कि आइएम के रांची मॉडय़ूल में शामिल लोगों का संबंध पूर्व में गिरफ्तार आइएम के आतंकियों से रहा है.

* विस्फोटकों का मिलान किया जायेगा : देश में 2006 से लेकर 2013 तक हुए विस्फोट की घटनाओं में आइएम या सिमी के आतंकियों की संलिप्तता सामने आयी है. इनमें हैदराबाद, अजमेर, दिल्ली ब्लास्ट की घटनाएं शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, इन सभी घटनाओं में रांची लिंक की जांच हो सकती है. पूर्व में हुए विस्फोटों के बाद जब्त विस्फोटकों का मिलान वर्तमान में जब्त विस्फोटक के साथ किया जायेगा.

* एनआइए को सौंपा जा सकता है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, झारखंड पुलिस ने कुछ आतंकियों के संबंध में अहम जानकारी एकत्र की है. इरम लॉज से बरामद टाइम बम मामले की जांच रांची पुलिस कर रही है. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारी पूरे मामले को देख रहे हैं. जरूरत पड़ने पर पूरा मामला एनआइए को सौंपा जा सकता है. एनआइए पूरे मामले की जांच करेगी.

– 2006 से 2013 तक आइएम व सिमी देश भर में कर चुके हैं कई धमाके

* पटना व बोध गया ब्लास्ट में रांची से जुड़ चुके हैं आतंकियों के तार

* रांची से बरामद हो चुके हैं टाइम बम, टाइमर और विस्फोटक

* आइएम के पुराने आतंकियों के संबंधों की भी होगी जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें