जमशेदपुर: विधायक बन्ना गुप्ता के एक समर्थक ने ट्रैफिक सिग्नल का उल्लंघन करने पर रोकने वाले सिपाही की पिटाई कर दी. उसकी कमीज का कॉलर फाड़ दिया बैज तोड़कर सड़क पर फेंक दिया.
पुलिस को बचाने आयी महिला सिपाही को समर्थक ने धमकाया और कहा कि ज्यादा तरफदारी की तो विधानसभा में डय़ूटी लगवा देंगे, वहीं गाड़ी आगे- पीछे कराते रह जायेगी. हालांकि बाद में विधायक बन्ना गुप्ता खुद बिष्टुपुर लाइट सिग्नल ट्रैफिक बूथ पहुंचे और मामले को रफा-दफा कराया. विधायक ने थाना पर कहा कि कुछ गलतफहमी हो गयी थी, जिसे दूर कर दिया गया है.
क्या था मामला
घटना सोमवार सुबह करीब दस बजे के आसपास की है. बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के पास आशीष कुमार नामक ट्रैफिक सिपाही डय़ूटी कर रहा था. इसी बीच एक गाड़ी (बाइक) तेज गति से आयी और लाइट सिग्नल की परवाह न करते हुए पार कर गयी. सिपाही ने गाड़ी को रोका और उसका नंबर नोट करने लगा. इसी बीच गाड़ी से उक्त व्यक्ति उतरा, (जिसका नाम चीनी बताया जा रहा है) और कहा कि वह ऐसा न करे.
उसने विधायक का करीबी होने की बात कही. लेकिन सिपाही नहीं माना. गुस्साये व्यक्ति ने बीच सड़क पर सिपाही की पिटाई कर दी. कपड़े फाड़ दिये. महिला सिपाही के साथ भी उसकी बकझक हुई. उसके बाद वह वहां से चला गया. इसके बाद विधायक बन्ना गुप्ता बिष्टुपुर लाइट सिग्नल ट्रैफिक बूथ पहुंचे और मामले को रफा-दफा करवा दिया.