17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अच्छे कर्म करें, तभी आयेगी समृद्धि : सीपी सिंह

रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ की ओर से सोमवार को रातू रोड स्थित रतन लाल जैन स्मृति भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह थे. श्री सिंह ने दीपावली की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दीपावली सुख-समृद्धि का त्योहार है और समृद्धि तभी […]

रांची: झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ की ओर से सोमवार को रातू रोड स्थित रतन लाल जैन स्मृति भवन में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह थे. श्री सिंह ने दीपावली की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दीपावली सुख-समृद्धि का त्योहार है और समृद्धि तभी आयेगी, जब हम अच्छे कर्म करेंगे.

समारोह की शुरुआत गणोश पूजन के साथ हुई. इस मौके पर प्रकाश चंद्र अरोड़ा ने संघ के क्रियाकलापों की जानकारी दी. इससे पूर्व संघ के पूर्व अध्यक्ष रामविलास जालान, पंकज पोद्दार व अजय बथवाल ने विधायक श्री सिंह को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मंच का संचालन अनूप लखोटिया ने किया. समारोह में विनय मिढा, मनोज सिंघानियां, अनिल जालान व प्रवीण लोहिया समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

लॉटरी ड्रॉ में सरावगी हैंडलूम प्रथम : इस मौके पर संघ की ओर से लॉटरी ड्रा का आयोजन भी किया गया. सरावगी हैंडलूम को प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं टीडी सन्स दूसरे व माणिक चंद अशोक कुमार तीसरे स्थान पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें