रांची: विधानसभा में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोन्नति दी गयी है. 24 क्लर्क अंडर सेक्रेटरी (अवर) बनाये गये हैं. 18 अंडर सेक्रेटरी को उप सचिव और 17 उप सचिव को संयुक्त सचिव के रूप में प्रोन्नत किया गया है. वहीं छह संयुक्त सचिवों को भी अपर सचिव के रूप प्रोन्नति दी गयी है.
कौन-कौन अपर सचिव बने : सुशील कुमार सिंह, विनय कुमार सिंह, कुमार माधेंवद्र सिंह, रामाशंकर प्रसाद वर्मा, श्रीमती मीणा राणा.
कौन-कौन संयुक्त सचिव बने : अजय शंकर मालवीय, सिलवेस्टर टोप्पो, अरविंद कुमार, राम सागर, उदय भान सिंह, राम निवास दास, शंभू शरण सिंह, मानिक लाल हेंब्रम, मधुकर भारद्वाज, जुगल पैयदी पन्ना, तेज नारायण सिंह, मिथिलेश कुमार मिश्र, रवींद्र कुमार सिंह, सोनोत सोरेन, धानेश्वर राणा, रणजीत कुमार, शिशिर कुमार झा.
कौन-कौन उप सचिव बने : नंदलाल प्रसाद, किरण सुमन बाखला, अनिल कुमार सिंह, विपिन बिहारी, गिरिधारी प्रसाद, अनिल कुमार, गुरुचरण सिंकू, प्रदीप कुमार बारी, नवीन कुमार, सुषमा सिन्हा, कमलेश कुमार, संजीत कुमार, हरेंद्र कुमार साह.
कौन-कौन अवर सचिव बने : विष्णु पासवान, मनोहर लकड़ा, जीतेंद्र कुमार, सुरेश रजक, उषा राय, परवीन, सरोज कुमार, छोटे लाल टुडू, रामाशीष यादव, मनोज कुमार, रवि शंकर प्रसाद, राव जीतेंद्र कुमार यादव, निलेश रंजन, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, सुबोध झा, मो शमीम, महेश नारायण सिंह, वीरेंद्र कुमार, अमीर दास.